Posts

Showing posts from July, 2024

कवर्धा:- नेऊरगांव खुर्द में वृक्षारोपण महोत्सव एवम् युवा जागरूकता की एक नई पहल ....

Image
कवर्धा:- नेऊरगांव खुर्द में वृक्षारोपण महोत्सव एवम् युवा जागरूकता की एक नई पहल .... कवर्धा(मनोज बंजारे):-- ग्राम नेऊरगांव खुर्द के युवा शक्तियों द्वारा गांव में वृक्षारोपण महोत्सव एवम् युवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  वहां के युवाओं ने "वृक्ष हमर संगवारी" का एक सुंदर थीम लेकर गांव को हरा भरा बनाने का एक बीणा उठाएं है।  गांव को हरियाली और समृद्धि से जोड़ना युवा मुठ्ठी की नई परिकल्पना है। सभी युवा शक्ति और ग्रामीण जन मिलकर गांव में एक हजार वृक्षारोपण कर जिला और प्रदेश को एक सुंदर संदेश दिए है।   22 जुलाई 2024 श्रावण मास के प्रथम दिवस पर युवा मुठ्ठी के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण महोत्सव वृक्ष हमर संगवारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें  गांव की मातृत्व शक्तियां और ग्रामीणजन बढ़ चढ़कर भाग लिए थे। जो कि यह खबर न्यूजपेपर, वेब न्यूज़ और मीडिया में प्रसारित हो रही हैं।  इस न्यूज़ को देखकर जिला पंचायत सीईओ साहब बहुत प्रभावित हुए। जिला पंचायत कार्यालय से जानकारी मिली कि नेऊरगांव खुर्द में 22 जुलाई वृक्ष हमर संगवारी कार्यक्रम हुआ है उसे बह...

पुलिस चौकी फगुरम का संवेदनशील चेहरा,,आर्थिक तंगी से जुझ रहे छात्र को कक्षा 11 वी मे किया भर्ती,,!

Image
पुलिस चौकी फगुरम का संवेदनशील चेहरा,,आर्थिक तंगी से जुझ रहे छात्र को कक्षा 11 वी मे किया भर्ती,,! सक्ती:-- पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती  अकिता शर्मा जब से जिले में पदस्थ हुई है, तब से जिला सक्ती पुलिस सवेदनशीलता के साथ काम कर रही है ! तथा पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा भी अपने अधीनस्थ सभी, अधिकारी ,एव कर्मचारियों को भी सवेदनशीलता के साथ काम करने के लिये, प्रोत्साहित किया जा रहा है! चौकी फगुरम क्षेत्रातर्गत ग्राम सपिया में रहने वाली श्रीमति जनकदुलारी, पति हीरालाल राठौर का पुत्र, चन्द्रशेखर राठौर, जो बीते वर्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपिया में ,कक्षा 10 वीं की पढाई कर रहा था ! तथा कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका है! इस वर्ष आर्थिक तंगी के कारण ,कक्षा 11 वीं में प्रवेश नहीं ले पा रहा था !  जिसके बारे मे फगुरम चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भुपेन्द्र चन्द्रा को पता चलने पर, संवेदनशीलता दिखाते हुये, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य से बात करके, छात्र चन्द्रशेखर राठौर का प्रवेश शुल्क विद्यालय में जमा करके, शाला में प्रवेश कराया गया है! तथा छात्र के लि...

संगीत के बिना जीवन अधूरा है !कहते हैं संगीत हर मर्ज की दवा है, अच्छे संगीत सुनने से मन को शांति मिलती है !

Image
संगीत के बिना जीवन अधूरा है !कहते हैं संगीत हर मर्ज की दवा है, अच्छे संगीत सुनने से मन को शांति मिलती है ! ब्लॉक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट बलौदा बाजार.:-- संगीत के बिना जीवन अधूरा है l कहते हैं संगीत हर मर्ज की दवा है अच्छे संगीत सुनने से मन को शांति मिलती है l इसी भावना को लेकर अंचल के कलाकारों एवं गायन के क्षेत्र में उभरते नव निहालों तथा युवाओं के गायन प्रतिभा को निखरने संवारने  तथा प्रोत्साहित करने और सिंगिंग टैलेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विगत 13 वर्षों से रफी नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैl कार्यक्रम में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के कलाकारों के अलावा अंचल के छोटे बड़े कलाकारों को मंच प्रदान किया जाता है जिससे  वह अपनी कला  को संगीत के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा सके l उक्त बातें रफी नाइट कार्यक्रम के आयोजक के के वर्मा ने कही l        श्री वर्मा ने प्रेस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया की यह कार्यक्रम विगत 13 वर्षों से निरंतर नगर वासियों के सहयोग से संपन्न होते आ रहा हैl  इस कार्यक्रम में संगीत के अलावा ...

कवर्धा:-- मानिकपुर में जलमग्न सड़क, जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते छोटे - छोटे बच्चें,मोहल्लेवासियो ने सड़क पर धान रोपण करके किया, अनोखा प्रदर्शन !अब सड़क पर मछली पालन करने की तैयारी!

कवर्धा:-- मानिकपुर में जलमग्न सड़क। जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते छोटे - छोटे बच्चें। मोहल्लेवासियो ने सड़क पर धान रोपण करके किया अनोखा प्रदर्शन।अब  सड़क पर मछली पालन करने की तैयारी। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कबीरधाम के बोडला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर के रास्ते से  लगभग 3 फिट ऊपर  पानी भरा हुआ हैं। जिससे वार्डवासियों और आने जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह एक मुख्य मार्ग है, और इस रास्ते  से  ज्यादातर लोगों का आवागमन लगा रहा है। किंतु पानी जमावट के कारण सभी लोगो कि कार्य बाधित है।  यह पूरा  मामला वार्ड नं 10 और 11 की है। परिशानियो से घिरे लोगो ने रास्ते में धान रोपण करके  प्रदर्शन किया ! तत्काल समाधान नहीं होने पर मछली पालन करने की तैयारी शुरू कर दिए है।   पालक और स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी  वार्ड 10 और 11 में लगभग 50 से भी अधिक  छोटे-छोटे  स्कूली बच्चे  है।जो पानी भरे रास्ते  से अपनी जान जोखिम में  डालकर उसे मजबूरन  पार करते है। उचित संसाधन एवम व्यवस्था के अभाव में पाल...