रणजी वन डे टीम में रवि का चयन,,जिला क्रिकेट मे उत्साह का माहौल,,,जिला क्रिकेट संघ को बधाईयों का लगा तांता,,
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgbWhsRSW4IWo7R_6UX54uy0W6GqGsVm16dkreOSODvzHKN390rjOjokCBw3v25T41QvZkXvTelvpVPVQd8jNScGZx82Yw9K5LZU5I5utbQPdw2-3J-RwhD3XEOblw39QmzY8ZVweXBozWi/s1600/1612280621084666-0.png)
रणजी वन डे टीम में रवि का चयन,, जिला क्रिकेट मे उत्साह का माहौल,,, जिला क्रिकेट संघ को बधाईयों का लगा तांता,, ( लक्ष्मी नारायण लहरे ) रायगढ :-- छत्तीसगढ़ राज्य की वन डे रणजी टीम की घोषणा कर दी गई है जिसमें रायगढ़ के होनहार लाडले रवि सिंह का चयन भी हुआ है। साथ ही ज़िले के शुभम अग्रवाल का भी हुआ है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ ने दो महीने पूर्व संभावित टीम की घोषणा की थी जिसमे रायगढ़ के रवि सिंह का नाम भी शामिल था, उसके बाद से ही कयास लग रहा था कि रायगढ़ के लाडला जिले का नाम रोशन करेगा। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने के लिए छत्तीसगढ की 22 सदस्यीय वन डे रणजी टीम की घोषणा की गई जिसमें ज़िले से खेलने वाला पहला खिलाडी रवि सिंह बन गया है। इसके पूर्व शुभम अग्रवाल भी छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट टीम में चयन किया जा चुका है पर वह बड़ोदरा से खेलते हुए राज्य की टीम में चयनित हुआ था जो अभी भी टीम में शामिल है। जबकि रवि सिंह ने जिले की टीम से खेलते हुए सफ़लता पाई है। रवि सिंह की इस शानदार सफ़लता...