सक्ती कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम रजनी भगत ने किया परीक्षा केंद्र एवं स्कूलों का औचक निरीक्षण
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi8eRqlq2Blbq5ucglG6AVN0IxoF7Hfrhwhs6vu2jaEVih-NJrvKeeM5I6dEGH5p08uMS1F54-NIDBqSiWVMqmM2nX_s6tsNCDnWsKAgDBXG7fOfm1IQhgS0HWulCGOzwri0dyar8ISn0yQ/s1600/1678010739898855-0.png)
सक्ती कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम रजनी भगत ने किया परीक्षा केंद्र एवं स्कूलों का औचक निरीक्षण आंगनबाड़ी केंद्र सही समय पर नहीं खुलने एवं साफ सफाई नहीं होने पर जताई नाराजगी सक्ती, :- -कलक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार मालखरौदा एसडीएम रजनी भगत ने अपने आकस्मिक भ्रमण के दौरान कई शालाओं का निरीक्षण कर वहां अध्ययन-अध्यापन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने प्राथमिक एवं माध्यामिक शाला कटारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने माध्यमिक शाला कटारी के कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं की कक्षाओं का मुआयना करने के दौरान विद्यार्थियों की क्लास लेकर उनके शब्द ज्ञान, कौशल लेखन, ज्ञान का स्तर परखने के साथ ही हिन्दी और गणित विषय की कक्षाएं भी ली। साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को वार्षिक ब्याज की गणना करने का तरीका भी बताया। और शिक्षकों को शाला परिसर की साफ-सफाई तथा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों से मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ABO चंद्र...