कवर्धा:- नेऊरगांव खुर्द में वृक्षारोपण महोत्सव एवम् युवा जागरूकता की एक नई पहल ....
कवर्धा:- नेऊरगांव खुर्द में वृक्षारोपण महोत्सव एवम् युवा जागरूकता की एक नई पहल .... कवर्धा(मनोज बंजारे):-- ग्राम नेऊरगांव खुर्द के युवा शक्तियों द्वारा गांव में वृक्षारोपण महोत्सव एवम् युवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां के युवाओं ने "वृक्ष हमर संगवारी" का एक सुंदर थीम लेकर गांव को हरा भरा बनाने का एक बीणा उठाएं है। गांव को हरियाली और समृद्धि से जोड़ना युवा मुठ्ठी की नई परिकल्पना है। सभी युवा शक्ति और ग्रामीण जन मिलकर गांव में एक हजार वृक्षारोपण कर जिला और प्रदेश को एक सुंदर संदेश दिए है। 22 जुलाई 2024 श्रावण मास के प्रथम दिवस पर युवा मुठ्ठी के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण महोत्सव वृक्ष हमर संगवारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव की मातृत्व शक्तियां और ग्रामीणजन बढ़ चढ़कर भाग लिए थे। जो कि यह खबर न्यूजपेपर, वेब न्यूज़ और मीडिया में प्रसारित हो रही हैं। इस न्यूज़ को देखकर जिला पंचायत सीईओ साहब बहुत प्रभावित हुए। जिला पंचायत कार्यालय से जानकारी मिली कि नेऊरगांव खुर्द में 22 जुलाई वृक्ष हमर संगवारी कार्यक्रम हुआ है उसे बह...