Posts

Showing posts from January, 2021

जशपुर जिले के इस पंचायत के सरपंच व सचिव पर पंचों ने लगाये गंभीर आरोप,,,,,,,शिकायत के बावजूद कार्यवाई नहीं होने से पंचगणों में रोष व्याप्त

Image
जशपुर जिले के इस पंचायत के सरपंच व सचिव पर पंचों ने लगाये गंभीर आरोप,,,,,,, शिकायत के बावजूद कार्यवाई नहीं होने से पंचगणों में रोष व्याप्त (फरसाबहार संवाददाता हेमसागर यादव) जशपुर(फरसाबहार) :---जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत साजबहार के सरपंच व सचिव पर यहाँ के पंचगणों ने गंभीर आरोप लगा कार्यवाई का मांग किया है,पंचों के द्वारा गंभीर आरोप की शिकायत पहले भी किया गया है लेकिन जिला प्रशासन के जांच व कार्यवाई में कोई रुचि नहीं लेने से पंचों में रोष व्याप्त है।पंचों ने एक बार फिर मांग करते हुवे प्रशासन से जांच व कार्यवाई का गुहार लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत साजबहार के पंचों ने ग्राम के ही सरपंच व सचिव पर गंभीर आरोप लगाये हैं।पंचों का कहना है कि सरपंच व सचिव के द्वारा पंचायती कार्य का जानकारी उन्हें मदवार नहीं दिया जाता और न ही पंचायत का लेखा जोखा व हिसाब उनके समक्ष कभी प्रस्तुत किया गया।कई बार वे विभिन्न कार्यों की जानकारी मदवार सरपंच व सचिव से मांग चुके हैं लेकिन उन्हें जानकारी नहीं मिलता है। इतना ही नहीं पंचायत कार्य हेतु न ही किसी भी कार्य के ...