Posts

Showing posts from July, 2022

सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अधिस्थापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

Image
  सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अधिस्थापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन  चन्द्रपुर:--- 16.जुलाई को सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अधिस्थापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर थाना की थाना प्रभारी श्रीमती सतरूपा तारंग थे , उनके द्वारा सरस्वती माँ के कर कमलों में पुष्प समर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , श्रीमती सतरूपा तारंग जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती जिस प्रकार एक छोटी चींटी दीवार पर चढ़ने के लिए बार बार प्रयास करती है और अतं मे दीवार पर चढ़ जाती है उसी प्रकार सभी बच्चों को भी अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए अभी से प्रयास करना चाहिए। तथा उन्होने महिला सुरक्षा से संबंधित गुगल के प्ले स्टोर के एक ऐप अभिव्यक्ति के बारे में बताया जिसे मुसिबत के समय सभी महिलायें उपयोग कर सकती है और तत्काल पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री राम कृष्ण पंडा जी ने बच्चों को सम्बोंधित करते हुए विद्यार्थी जीवन मे अनुशासन के महत्व को समझा...

श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती का मुख्यालय भवन निर्माण हेतु संस्कृति मंत्रालय द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने बाबत् संस्कृति संचालक को निर्देश पत्र जारी।

Image
श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती का मुख्यालय भवन निर्माण हेतु संस्कृति मंत्रालय द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने बाबत् संस्कृति संचालक को निर्देश पत्र जारी। संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी का जन्म स्थान ग्राम बरभांठा (घोघरी) में "श्याम संगीत प्रदेश मुख्यालय" भवन निर्माण हेतु  25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं  ग्राम पंचायत आमनदुला में "श्याम संगीत सृजन केन्द्र" भवन निर्माण वास्ते 25  लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने संबंधी निर्देश पत्र जारी किया गया है। सक्ती:-- छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा जारी निर्देश पत्र के अनुसार श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा संचालित किए जाने वास्ते ग्राम पंचायत बरभांठा में "श्याम संगीत प्रदेश मुख्यालय" भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने और ग्राम पंचायत आमनदुला (मालखरौदा) में "श्याम संगीत सृजन केन्द्र" भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने संबंधी दिनांक 28 जून 2022 को संचालक, संस्कृति...

प्रमुख सचिव शिक्षा के बयान ने शिक्षकों के कर्तव्यनिष्ठा और कार्यदक्षता को आहत किया है -फेडरेशन

Image
  प्रमुख सचिव शिक्षा के बयान ने शिक्षकों के कर्तव्यनिष्ठा और कार्यदक्षता को आहत किया है -फेडरेशन विगत कई वर्षों से पाटन क्षेत्र के शिक्षकों का सम्मान भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री) द्वारा किया जाता है। क्या शिक्षक अयोग्य एवं अक्षम हैं ?     प्रमुख सचिव शिक्षा के द्वारा शिक्षकों को अयोग्य कहना भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है। राष्ट्रनिर्माता शिक्षकों को निकम्मा कहना शिक्षकों का सार्वजनिक अपमान है। जोकि क्षमा योग्य नहीं है। फेडरेशन ने हरिवंश राय बच्चन जी के कविता की पंक्तियाँ  "असफलता एक चुनौती है,इसे स्वीकार करो,क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो। जब तक न सफल हो,नींद चैन को त्यागो तुम,संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम। कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। " का उल्लेख करते हुए कहा है कि प्रमुख सचिव शिक्षा को अपने कथन पर खुद आत्मचिंतन करना चाहिए।उनके कथन से शिक्षकों के आत्मविश्वास पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। यदि सफलता नहीं मिलने से यदि कोई अयोग्य हो जाता है तो किसी भी क्षेत्र में असफल हुए व्यक्ति को पुनः प्रयास नहीं करना चाहिए ?...

लाखो रुपये की दुकान कौड़ीयों के भाव ,,फिर से होगी नीलामी ,,,

Image
लाखों रुपए की दुकान कौड़ियों के मोल नीलामी मामले पर सयुक्त संचालक बसुदेव चौहान ने  ब्यवसायिक दुकानों की बोली प्रक्रिया को निरस्त कर फिर से बोली करवाने की बात कही ,, जशपुर:-- पत्थलगांव नगरपंचायत ने सारे नियम कायदे ताक पर रखकर लाखो रूपये के दूकान को कौड़ी के दाम कर दीया था नीलाम सयुक्त संचालक वासुदेव चौहान ने कहा दुकान की नीलामी प्रकिया निरस्त कर फिर से करे बोली सीएमओ साथ ही कहा अभी तक मुझ तक नही भेजा गया है नीलामी प्रकिया का प्रतिवेदन फिर से प्रतिवेदन मंगवाने की बात कही आपको बता दे कि पत्थलगांव नगर पंचायत ने बीते एक हफ्ते पहले ब्यवसायिक दुकान की नीलामी प्रकिया से ठीक बोली के चंद घण्टे पहले तय सरकारी बोली को कम कर नीलामी प्रकिया को संपन्न करा दिया गया जिससे ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि आखिर क्यों और किस के आदेश से बिना संसोधित विज्ञापन निकाले ब्यवसायिक दुकानों की बोली प्रकिया कर दी गई। जिससे पत्थलगांव नगरपंचायत को सीधे सीधे करोड़ो रूपये के राजस्व का चूना लगा जबकि वही पर पूर्व में ब्यवसायिक दुकानों की बोली 50, लाख रुपये में ली गई है। और अब मात्र 8 लाख रुपये की बोली में पत्थल...