सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अधिस्थापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

 सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अधिस्थापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
 चन्द्रपुर:---16.जुलाई को सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अधिस्थापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर थाना की थाना प्रभारी श्रीमती सतरूपा तारंग थे , उनके द्वारा सरस्वती माँ के कर कमलों में पुष्प समर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , श्रीमती सतरूपा तारंग जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती जिस प्रकार एक छोटी चींटी दीवार पर चढ़ने के लिए बार बार प्रयास करती है और अतं मे दीवार पर चढ़ जाती है उसी प्रकार सभी बच्चों को भी अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए अभी से प्रयास करना चाहिए। तथा उन्होने महिला सुरक्षा से संबंधित गुगल के प्ले स्टोर के एक ऐप अभिव्यक्ति के बारे में बताया जिसे मुसिबत के समय सभी महिलायें उपयोग कर सकती है और तत्काल पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राम कृष्ण पंडा जी ने बच्चों को सम्बोंधित करते हुए विद्यार्थी जीवन मे अनुशासन के महत्व को समझाया तथा बच्चों को खुद में नेतृत्व क्षमता विकसित करने की प्रेरणा दी ताकि वे आगे चलकर देश का नाम रोशन करें।  
इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों के बीच से कक्षा बाहरवीं से  हेड बॉय के रूप में योगेश चंद्रा , हेड गर्ल भूमिका अग्रवाल तथा अन्य छात्र एवं छात्राओं का चयन विभिन्न पदों में चयन किया गया तथा उनका शपथ ग्रहण कराया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभापति श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल तथा संचालक श्री मनोज अग्रवाल , श्री किशोर अग्रवाल, सुश्री वंशिता अग्रवाल भी उपस्थित थे।
 अंत में विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री सुरेश यादव के द्वारा सभी आये अतिथियों का अभिवादन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!