नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!
नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!
छत्तीसगढ़ :-- हमारे डभरा नगर के लिए बड़े ही गर्व का दिन है। आज हमारे डभरा नगर पंचायत के 21वर्षीय श्री सुमित चंद्रम जी भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने हैं ,संभवतः वे चन्द्रा समाज से इस पद पर पहुंचने वाले प्रथम ब्यक्ति है, सुमित जी को इस उपलब्धि के लिए बहुँत बहुँत बधाई के पात्र है ,,!
आज भारतीय नौसेना अकादमी, केरल में उन्हें दीक्षांत समारोह में *"चीफ़ ऑफ़ द नेवल स्टाफ रीलींग ट्राफी"* प्रदान किया गया, एवं पुणे में पोस्टिंग दिया गया है।
*लेफ्टिनेंट श्री सुमित चंद्रम डभरा निवासी स्व. श्री देवनारायण एवं श्रीमती उषा चंद्रम के पुत्र हैं।* उनके इस कठिन ट्रेनिंग के समय उसके दादा स्व. श्री शिवराम एवं दादी स्व. श्रीमती सहोद्रा चंद्रम के स्नेह और आशीर्वाद सदा बना रहा। उनके पिता स्व० देवनारायण चन्द्रा जी का सपना था की अपने बेटे कॊ देश सेवा मे भेजे ,,उन्ही के सपने को साकार करते हुए, आज सुमित ने इस मुकाम कॊ हासिल किया है ,,!
आज दिनांक 25/05/2024 को एयर चीफ मार्शल श्री विवेक राम चौधरी जी ने इन्हे पोस्टिंग लेटर प्रदान किया ! जिससे आज देश , राज्य, जिला , के साथ साथ समाज भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु उनके परिवार के चार सदस्यों को सम्मिलित होने हेतु, आमंत्रित किया गया था ! जिसमें उनकी माँ श्रीमती उषा चन्द्रम जी (शिक्षिका)
बहन श्रीमती यामिनी चन्द्रम जी (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी)
चाचा श्री ओपी चंद्रम जी (उप महाप्रबंधक, पावरग्रिड) छोटे भाई श्री राजकुमार चन्द्रम जी शामिल हुए।140 करोड़ जनता में जल सेना, द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह में परिवार को सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जलसेना में लेफ्टिनेंट हेतु पूरे भारत में कुल 20 लोगो का चयन हुआ। सुमित चंद्रम बचपन से ही होनहार था ,और कक्षा 6वी से ही सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। तत्पश्चात NDA में चयन पश्चात 4 वर्ष की कठिन ट्रेनिंग INA, एजीमाला, केरल में पूर्ण किया।
इस उपलब्धि पर डभरा नगरवासियों की ओर से श्री सुमित चन्द्रम एवं उनके परिवार को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते है,,
Comments
Post a Comment