रणजी वन डे टीम में रवि का चयन,,जिला क्रिकेट मे उत्साह का माहौल,,,जिला क्रिकेट संघ को बधाईयों का लगा तांता,,

रणजी वन डे टीम में रवि का चयन,,
जिला क्रिकेट मे उत्साह का माहौल,,,
जिला क्रिकेट संघ को बधाईयों का  लगा तांता,,

(लक्ष्मी नारायण लहरे )
रायगढ :--छत्तीसगढ़ राज्य की वन डे रणजी टीम की घोषणा कर दी गई है जिसमें रायगढ़ के होनहार लाडले रवि सिंह का चयन भी हुआ है। साथ ही ज़िले के शुभम अग्रवाल का भी हुआ है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ ने दो महीने पूर्व संभावित टीम की घोषणा की थी जिसमे रायगढ़ के रवि सिंह का नाम भी शामिल था, उसके बाद से ही कयास लग रहा था कि रायगढ़ के लाडला जिले का नाम रोशन करेगा। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने के लिए छत्तीसगढ की 22 सदस्यीय वन डे रणजी टीम की घोषणा की गई जिसमें ज़िले से खेलने वाला पहला खिलाडी रवि सिंह बन गया है। इसके पूर्व शुभम अग्रवाल भी छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट टीम में चयन किया जा चुका है पर वह बड़ोदरा से खेलते हुए राज्य की टीम में चयनित हुआ था जो अभी भी टीम में शामिल है। जबकि रवि सिंह ने जिले की टीम से खेलते हुए सफ़लता पाई है। रवि सिंह की इस शानदार सफ़लता पर ज़िले में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सन्तोष पांडेय ने बधाई देते हुए कहा कि रायगढ़ में क्रिकेट की ने पौध तैयार हो गई है जिसके कारण आगे भी सफ़लता मिलेगी। इसी तरह जिला क्रिकेट संघ व खेलप्रेमी, खिलाडियों अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचंद्र शर्मा, वरिष्ठ खिलाडी सन्तोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, राजेश नामदेव, अंपायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, प्रवीण शराफ, प्रभात साहू, जफर उल्लाह सिद्दीकी, पंकज बोहिदार, सन्तोष गुप्ता, किशोर पटनायक, महेंद्र साव, आशीष शर्मा, मनोज विश्वाल, उमंग बोदलकर, संजय सिकदर, सानू भयानी, अमित कुंवर, सचिन चौहान, सूरज आचार्या, करण महेश, अनुराग पटेल, राजा गोरख, अजय दुबे, आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!