Posts

मालखरौदा में नवीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय और अडभार में नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन

Image
मालखरौदा में नवीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय और अडभार में नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन             सक्ती (5 जून 2023):-- नवगठित सक्ती जिला अंतर्गत मालखरौदा अनुविभाग में आज  48.03 लाख रुपए की लागत के नवीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का और इसी प्रकार अडभार में 71.12 लाख रुपए की लागत के नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र चंद्रपुर विधायक श्री राम कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर चांपा श्रीमती यनीता यशवंत चंद्रा, अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरें, अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार श्रीमती प्रभा ज्योतिष गर्ग, सदस्य जिला पंचायत जांजगीर चांपा श्रीमती साक्षी युगल बंजारे, सदस्य जनपद पंचायत मालखरौदा श्रीमती गीता भुवनेश्वर पटेल, सरपंच मालखरौदा श्री राजा जितेंद्र विजय बहादुर सिंह थे। इसके साथ ही इस भूमिपूजन कार्यक्रम...

वर्षों बाद सक्ती बी उपस्वास्थ्य केंद्र में गूंजी नवजात शिशु की किलकारी

Image
वर्षों बाद सक्ती बी उपस्वास्थ्य केंद्र में गूंजी नवजात शिशु की किलकारी         सक्ती:-- नवीन जिला सक्ती के मुख्यालय में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र सक्ती बी स्टेशन पारा अंर्तगत 10 हजार 4 सौ 77  की जनसंख्या है तथा  विगत वर्ष इस केंद्र में 192 गर्भवती माताओं का पंजीयन हुआ  साथ ही जून माह में इस केंद्र अंतर्गत  11 गर्भवती माताओं की संभावित प्रसव तिथि है। इसी क्रम में 2 जून की सुबह 5 बजे इस केंद्र में पहला सफल  प्रसव कराया गया और सुबह की पहली किरण के साथ ही इस केंद्र में नवजात शिशु की किलकारी गूंज उठी। इस किलकारी ने साबित कर दिया की अब नवगठित सक्ती जिले में प्रगतिशील स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त हो रही है। प्रसव स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीएचवो खुशबू राठौर और आरएचवो ऋषि ने कराया ।जिसके उपरांत सीएचसी में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पना राठौर ने जच्चे बच्चे की केंद्र पहुंच कर स्वास्थ्य  जांच किया और जच्चा बच्चा दोनो पूर्ण स्वस्थ्य हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर द्वारा केंद्र का निरीक्षण कर  जच्च...

रेडक्रॉस सोसायटी से जुड़कर मानव सेवा के लिए करे उत्कृष्ट कार्य- कलेक्टर

Image
रेडक्रॉस सोसायटी से जुड़कर मानव सेवा के लिए करे उत्कृष्ट कार्य- कलेक्टर कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधी, समाजसेवी संगठन, आम नागरिकों सहित समस्त जिलेवासियों से जिला रेडक्रास सोसायटी में ज्यादा से ज्यादा सदस्यता लेने की अपील बालासोर रेल दुर्घटना हेतु शोक व्यक्त करते हुए रखा गया मौन            सक्ती,( 05 जून 2023) :-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में नवीन जिला सक्ती के कलेक्टोरेट सभाकक्ष जेठा में जिला रेड क्रॉस सोसायटी गठन हेतु सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक प्रारंभ करने के पूर्व उड़ीसा के बालासोर में हुवे रेल दुर्घटना में दिवंगत लोगो के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उसके बाद बैठक की कार्यवाही आरंभ की गई। रेड क्रॉस सोसायटी के बारे संक्षिप्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने कहा जिला में रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर और सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में कार्य करते है तथा समस्त विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधिगण ,समाज सेवक , मीडि...

कलेक्टर ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

Image
कलेक्टर ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण मालखरौदा सीएचसी में जल्द उपलब्ध कराए सिजेरियन आपरेशन की सुविधा - डीएम सक्ती            सक्ती,:-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने मालखरौदा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सारसकेला, चिरौदी और पोता के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ केंद्रों को स्वच्छ तथा सुव्यवस्थित रूप से संचालन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएचसी मालखरौदा के ऑपरेशन थियेटर में चल रहे उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया तथा जल्द ही सिजेरियन आपरेशन की सुविधा इस स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन की पदस्थापना की जा चुकी है। जिसके उपरांत मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले आमजनों को सामान्य और जटिल प्रसव की समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं सीएचसी केंद्र में उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। साथ ही विकासखंड अंर्तगत आने वाले प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्...

कलेक्टर ने समस्त जिलेवासियों से ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना से लाभान्वित होने की अपील

Image
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 7 और 8 जून को जिला स्तर पर मेगा शिविर का होगा आयोजन कलेक्टर ने समस्त जिलेवासियों से ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना से लाभान्वित होने की अपील          सक्ती( 5 जून 2023):-- कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 7 एवं 8 जून 2023 को जिलाव्यापी अभियान अंतर्गत जिले के समस्त जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में एवं नगरीय निकाय अंतर्गत नगर पालिका परिषद सक्ती के वार्ड क्रमांक 5 सामुदायिक भवन नेहरू कालेज के पास तथा नगर पंचायत जैजैपुर अंतर्गत 7 जून को सांस्कृतिक भवन वार्ड क्रमांक 13 में और 8 जून को सद्भावना भवन वार्ड क्रमांक 2 में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मेगा शिविर आयोजन किया जाना है। इसी प्रकार अन्य नगरीय निकायों के चिन्हांकित स्थलों में भी मेगा शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों का कार्ड बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है की कलेक्टर ने विगत समय सीमा बैठक में सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ को इस कार्य के लिए आवश्यक तैयारी क...

छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन का सिमगा में मासिक बैठक संपन्न!

Image
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन का सिमगा में मासिक बैठक संपन्न! सिमगा:-- छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन का मासिक बैठक बलौदा बाजार जिला , नगर पंचायत सिमगा के विश्राम गृह  में प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार बघेल के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार बघेल ने कहा कि पत्रकार समाज का एक दर्पण है जो समाज की गतिविधियों को उजागर करता है । उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत स्वतंत्र एवं निर्भिक आधार शिला है । पत्रकार को निर्भिक , स्वतंत्र रूप से समाज के चेहरा को उजागर करना चाहिए । प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर पत्रकारों को एक सुरक्षा कवच भेंट किया है जो कि तारीफे काबिल है । पत्रकार गण जो कि विभीन्न समस्याओं से जुझते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रही है जिसके चलते जान माल का खतरा बना रहता है ,अब पत्रकार सुरक्षा कानून से स्वतंत्र पत्रकारिता को गति मिलेगी  । मासिक बैठक क़ो प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल के अलावा प्रदेश महासचिव अखिलेश रात्रे ने भी संबोधित किय...

कवर्धा:- 22 दिन के बच्चे का अपहरण : घर में मां के साथ सो रहा था बच्चा, रात में उठा ले गई महिला,

Image
कवर्धा:- 22 दिन के बच्चे का अपहरण : घर में मां के साथ सो रहा था बच्चा, रात में उठा ले गई महिला, कवर्धा( मनोज बंजारे):-- जिले में महज 22 दिनों के नन्हे बालक का अपहरण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला तरेगांव थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, खुद की शादी के 03 वर्ष के बाद भी बच्चा ना होने से आरोपी महिला ने 22 दिन के नन्हे बच्चे का अपहरण किया था. तीन जून को प्रार्थी लालू राम पिता समारू बैगा निवासी दुर्जनपुर ने तरेगांव जंलग थाने में अपने बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि मेरे तीन बच्चे हैं, सबसे पहले बड़ा लड़का, दूसरे नंबर की बेटी व तीसरे नंबर का छोटा लड़का है. बड़ा लड़का शिवकुमार बैगा का विवाह सालभर पहले ग्राम खाम्ही के पवन कुमारी से किया था,जिनसे कुछ दिन पहले एक नन्हे बालक का जन्म हुआ है, जो 22 दिन का था। प्रार्थी ने बताया कि दो जून की रात 9 बजे खाना खाकर मैं घर के परछी में सोया था. बेटी शिवकुमारी व बहु पवन कुमारी अपने 22 दिन के बच्चे दादू को साथ लेकर सोयी थीं. सुबह करीब 04 बजे उ...