डीईओ पटेल की सकारात्मक पहल= प्री बोर्ड के टॉपरों के लिए होगा मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन
डीईओ पटेल की सकारात्मक पहल= प्री बोर्ड के टॉपरों के लिए होगा मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन सारंगढ़:-- जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल शिक्षा, में नित नए नए नवाचारी गतिविधियों को समाहित कर बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व को निखारने और संवारने को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। शिक्षा के विविध आयामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उन्होंने नवाचार और समसामयिक विषयों में विद्यार्थियों को तकनीकी आधारित ज्ञान से परिपूर्ण करने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अनुकूल वातावरण तैयार करने में जुटे हैं। बच्चों,शिक्षकों,स्कूल प्रबंधनों और अभिभावकों से निरंतर संवाद स्थापित कर बच्चों को बोर्ड परीक्षा में उच्चतम सफलता हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार कर रहें हैं। इसी तारतम्य में डीईओ एलपी पटेल ने प्री बोर्ड परीक्षा में दसवीं और बारहवीं के टॉपरों के लिए जिले के तीनों विकासखंडों में आगामी 3 फरवरी से मोटिवेशनल कार्यशाला आयोजित करने निर्देशित किया है। ज़िला शिक्षा अधिकारी एलपी...