Posts

डीईओ पटेल की सकारात्मक पहल= प्री बोर्ड के टॉपरों के लिए होगा मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन

Image
डीईओ पटेल की सकारात्मक पहल= प्री बोर्ड के टॉपरों के लिए  होगा मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन सारंगढ़:-- जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल शिक्षा, में नित नए नए नवाचारी गतिविधियों को समाहित कर बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व को निखारने और संवारने को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। शिक्षा के विविध आयामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उन्होंने नवाचार और समसामयिक विषयों में विद्यार्थियों को तकनीकी आधारित ज्ञान से परिपूर्ण करने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन  को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अनुकूल वातावरण तैयार करने में जुटे हैं। बच्चों,शिक्षकों,स्कूल प्रबंधनों और अभिभावकों से निरंतर संवाद स्थापित कर बच्चों को बोर्ड परीक्षा में उच्चतम सफलता हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार कर रहें हैं। इसी तारतम्य में डीईओ एलपी पटेल ने प्री बोर्ड परीक्षा में दसवीं और बारहवीं के टॉपरों के लिए जिले के  तीनों विकासखंडों में आगामी 3 फरवरी से मोटिवेशनल कार्यशाला आयोजित करने निर्देशित किया है। ज़िला शिक्षा अधिकारी एलपी...

जिला पंचायत सदस्य हेतु सोनम ने ठोकी ताल !

Image
जिला पंचायत सदस्य हेतु सोनम ने ठोकी ताल  तिल्दा नेवरा से ब्लाक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट                           तिल्दा नेवरा:-- जिला पंचायत क्रमांक 6 से सदस्य हेतु श्री मती सोनम साहू सड्ढू निवासी ने जब से क्षेत्र में जनसंपर्क पर निकला है। तब से अच्छे-अच्छे को नींद हराम कर दिया है ,क्योंकि जिला पंचायत क्रमांक 6 वही हैं जहां से कैबिनेट स्तर के मंत्री टंक राम वर्मा अपनी राजनीति का प्रारंभ किया था। जिला पंचायत रहते हुए वह विधायक फिर मंत्री बना। बताया जाता है कि सोनम साहू की पढ़ी लिखी होने के साथी समाज व आसपास के गांव में अच्छी पकड़ है, जिसके कारण अच्छे-अच्छे दिग्गजों का नींद हराम कर दिया है। लोगो का यह भी कहना है कि हम इस बार क्षेत्रीय व्यक्ति को जिला पंचायत का सदस्य बनाएंगे जिससे हमारा क्षेत्र का स्वर्णागीन विकास हो सके।

सक्ती जिला से सभी नगरीय निकाय के लिए बीजेपी ने की प्रत्याशियों की सूची जारी देखिए किसको मिला मौका !

सक्ती जिला से सभी नगरीय निकाय के लिए बीजेपी ने की प्रत्याशियों की सूची जारी देखिए किसको मिला मौका ! सक्ती जिला से सभी नगरीय निकाय के लिए बीजेपी ने की प्रत्याशियों की सूची जारी देखिए किसको मिला मौका