जिला पंचायत सदस्य हेतु सोनम ने ठोकी ताल !
जिला पंचायत सदस्य हेतु सोनम ने ठोकी ताल
तिल्दा नेवरा से ब्लाक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा:--जिला पंचायत क्रमांक 6 से सदस्य हेतु श्री मती सोनम साहू सड्ढू निवासी ने जब से क्षेत्र में जनसंपर्क पर निकला है। तब से अच्छे-अच्छे को नींद हराम कर दिया है ,क्योंकि जिला पंचायत क्रमांक 6 वही हैं जहां से कैबिनेट स्तर के मंत्री टंक राम वर्मा अपनी राजनीति का प्रारंभ किया था। जिला पंचायत रहते हुए वह विधायक फिर मंत्री बना। बताया जाता है कि सोनम साहू की पढ़ी लिखी होने के साथी समाज व आसपास के गांव में अच्छी पकड़ है, जिसके कारण अच्छे-अच्छे दिग्गजों का नींद हराम कर दिया है। लोगो का यह भी कहना है कि हम इस बार क्षेत्रीय व्यक्ति को जिला पंचायत का सदस्य बनाएंगे जिससे हमारा क्षेत्र का स्वर्णागीन विकास हो सके।
Comments
Post a Comment