कांकेर पुलिस को मिली कामयाबी,,नशे का तस्करी करने वाली महिला को 82 किलो गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार,,
नशे का तस्करी करने वाली महिला को 82 किलो गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार।
आरोपी महिला का वाहन चालक साथी महिला छोड़ मौके से हुआ फरार।
महिला के कब्जे से कार में लगभग 04 लाख गाँजा किया गया बरामद।
तस्करी में उपयोग होने वाले स्वीफ्ट कार भी किया गया जब्त।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया महिला गाँजा तस्कर को।
पकड़ी महिला आरोपी मध्यप्रदेश के शाहपुर की है निवासी।
फरार आरोपी वाहन चालक भी एमपी के रायसेन का है रहने वाला।
चारामा थाना क्षेत्र के पिपरौद गाँव की घटना।
Comments
Post a Comment