नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!
नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,! डभरा:-- सक्ती जिला के नगर डभरा में संगमरमर से निर्मित भारत एवं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित करने हेतु निर्माण कार्य चल रहा है !जिसकी ऊंचाई लगभग 21 फीट तक हो सकती है ,तथा इस विशाल शिवलिंग के चारों 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना किया जाना है। यह कार्य टार तालाब के बीच स्थित टापू पर बनाया जा रहा है ! श्री डभरेश्वर सेवा समिति, एवं समस्त नगर वासी, तथा क्षेत्र वासियों के संयुक्त प्रयास से, नगर डभरा को भगवान शिव, भोलेनाथ की नगरी बनाने हेतु ,दृढ़ संकल्पित हैं ! निर्माण कार्य विगत वर्ष से संचालित है, तथा इस पावन स्थल पर, श्रद्धालुओं के आने जाने का ताता लग रहा है ! महाशिवरात्रि, तथा सावन के महीने में शिव भक्त यहां आते हैं ,और इस पावन स्थल का दर्शन कर रहे हैं ,! यह स्थल अपने आप में अद्वितीय है ,स्थल के दर्शन मात्र से ही भगवान भोलेनाथ की कृपा लोगों को प्राप्त हो रही है! पिछले वर्ष से ही सावन के महीने में बोल बम के विशाल यात्रा, नगर डभरा से साराडीह ,तथा साराडीह से जल भरकर डभरा में, पार्थिव डभर...
Comments
Post a Comment