जशपुर जिले के इस ग्राम पंचायत मे किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ.....मुख्य अतिथि रहे यादव जी .....
जशपुर जिले के इस ग्राम पंचायत मे किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ.....मुख्य अतिथि रहे यादव जी .....
फरसाबहार संवाददाता हेमसागर यादव
जशपुर(फरसाबहार):-जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र के
ग्राम पंचायत लवाकेरा मै टेनिस बॉल नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम मैच लवाकेरा वस झारमुन्डा के बीच खेला जा रहा है।जिसमे झारमुन्डा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। क।र्यक्रम के मुख्य अतथि जशपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री मनोज सागर यादव जी रहे।
साथ ही विशिष्ट आतिथी के रूप में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ नागरिक गण में श्री नरेंद्र बाजपेई जी, गणेश राम जी,लोचन प्रसाद यादव जी, पैट्रिक मिंज जी,अरविंद साह जी तथा क्रिकेट समिति लवाकेरा के सदस्य गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment