जांजगीर जिला व रायगढ़ जिला में रेत माफियाओं का आतंक ,,,,,,छत्तीसगढ़ शासन हो रही है लाखों की राजस्व कर की हानी ,,,,,
छत्तीसगढ़ शासन हो रही है लाखों की राजस्व कर की हानी ,,,,,
(बागी पत्रकार के कलम से ,,,,)
जांजगीर:--- जांजगीर-चांपा जिले व रायगढ़ जिले के अधिकांश जगह पर अवैध रूप से रेत खदान चलाया जा रहा है जिसमें किसी प्रकार का कोई ठेका नहीं होने के बावजूद भी प्रतिदिन हजारों ट्रिप रेत निकाल कर रेत माफियाओं द्वारा ओने पौने दाम पर बेच रहे हैं जिससे छत्तीसगढ़ शासन कॊ हजारों लाखों रुपये की राजस्व हानी हो रही है ,,सोचने वाली बात ए है की जहां किसान अपने निजी उपयोग के लिए एक ट्रेक्टर रेत लेके आ जाए तो यही खनिज विभाग के अधिकारी तुरन्त पहुंच कर किसान के ट्रेक्टर कॊ जप्त कर लेते है ,,,जब की मालखरौदा ब्लाक के अचरितपाली ,भडोरा जैसे अवैध रेत खदान से रोज सैंकडो डम्फर अवैध रुप से रेत निकाल जा रहा हैै यही हाल डभरा ब्लाक का भी है पर खनिज विभाग के अधिकारी इनके उपर कार्यवाही नही कर पा रहे है ,,,,,
यही हाल रायगढ़ जिले के भी है रायगढ़ जिले मे भी कयी जगह अवैध रेत खादान संचालित है जैसे की सहसपुरी उदाहरण है यहां भी रोज हाजरो डम्फर रेत अवैध रुप से निकाल जा रहा है और यहां के खनिज विभाग के अधिकारी आंख मुन्द कर बैठे है ,,,
जिस तरह से जांजगीर जिला व रायगढ जिला मे रेत माफियाओं का आतंक फल फुल रहा है निश्चित ही खनिज विभाग की कही न कही प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग होगा एसा प्रतित होता है ,,,
छत्तीसगढ़ शासन को ए रेत माफिया वाले रोज हजारों रुपये का राजस्व हानी पहुंचा रहे है ,,,
मेरे द्वारा खबर लगाने का उद्देश्य यह है की आज हमारा छत्तीसगढ़ राज्य कोरोनाकाल के वजह से आर्थिक संकट की स्थिति से गुजर रहा है ,,यदि इन रेत माफियाओं पर रोक लगा दी जाती है तो निश्चित ही शासन कॊ कुछ आर्थिक लाभ हो सकता है ,,,,,
Comments
Post a Comment