एक करोड़ से ज्यादा का हुआ बर्तन घोटाला....
एक करोड़ से ज्यादा का हुआ बर्तन घोटाला....
राजनांदगांव :---जिले के शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना काल मे जिले के कुल 1211 प्रायमरी और मिडिल स्कूल के लिए कुल 1 करोड़ 78 लाख रुपये में मध्यान भोजन के लिए किचन डिवाइस की खरीदी महासमुंद के प्रायवेट कम्पनी से की।
उक्त डिवाइस किलो की दर से खरीदी की गई।
1211 स्कूलों में जो किचन डिवाइस सप्लाई हुई है उसमें स्टील के 4 बर्तन है जिसका वजन लगभग 12 से 15 किलो तक आता है, बाज़ार में स्टील की कीमत रिटेल में 200 रुपये बताई जा रही है, इस प्रकार यदि एक स्कूल में सप्लाई किचन डिवाइस का वजन महज 15 किलो आता है, तो कुल 3000 के बर्तन दिए गए है, एक प्रेसर कुकर भी दिया गया है जिसे 12 लीटर और कीमत 2450 रुपये कुकर के बॉक्स में अंकित है,बताया जा रहा है, वास्तविक में खुले बाजार में उक्त कुकर महज साढ़े 6 लीटर का है, जो लोकल मेड कुकर है,जिसकी बाज़ार कीमत अधिकतम 700 रुपये आंकी जा रही है।
कुल मिलालर देखा जाय तो एक स्कूल के पीछे जहां 14 हजार रुपये खर्च करने थे वहां विभाग ने महज 3700 रुपये में किचन डिवाइस की सप्लाई कर दी।
यदि 1211 स्कूलों में 3700 की दर से किचन डिवाइस खरीदी की गई है तो कुल राशि 44 लाख 80 हजार ही खर्च होते है। ऐसे में 1 करोड़ 78 लाख में कितने का भ्र्ष्टाचार हुआ।
Comments
Post a Comment