छत्तीसगढ़ में सहायक प्राध्यापक के पदों पर अतिथि व्याख्याताओं की होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ में सहायक प्राध्यापक के पदों पर अतिथि व्याख्याताओं की होगी भर्ती
रायपुर:--- छत्तीसगढ़ के शासकीय कॉलेजों में गेस्ट लेक्चेरर की ज्वॉइनिंग का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल उच्च उच्च शिक्षा संचालनालय के अपर संचालक चंदन संजय त्रिपाठी ने महाविद्यालयों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि कोरोना काल के चलते गेस्ट लेक्चेरर की भर्ती और ज्वॉइनिंग लंबित थी।
जारी आदेश में कहा गया है कि “फरवरी 2021 से जुलाई 2021 तक प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों के विरूद्ध शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पूर्व स्वीकृत मापदंडों एवं दरों पर अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था किया जाए।
Comments
Post a Comment