जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक के खिलाफ खोला मोर्चा ,क्या कहते है ....जनप्रतिनिधि ,शिक्षक और अधिकारी,,,
जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक के खिलाफ खोला मोर्चा ,क्या कहते है ....जनप्रतिनिधि ,शिक्षक और अधिकारी
काँसाबेल:--ग्राम पंचायत पतरापाली के आश्रित ग्राम गरियाडोहर के माध्यमिक शाला में आज अजीब मामला देखने को आया जिसमें की शिक्षक अजीत कुमार चौहान के द्वारा इस स्कूल को ताला बंद कर अपने निजी कार्यों से गया हुआ बताया जा रहा है इस शिक्षक की पहले भी कई बार शिकायतें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से की जा चुकी हैं तथा इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा पिछले माह का वेतन इनका रोका गया था उसके बाद भी शिक्षक के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया रोज की शिकायतों से तंग आकर आज ग्राम पंचायत पतरापाली के पंच और नागरिक गण दोपहर 1:00 बजे स्कूल परिसर में पहुंचे स्कूल परिसर में पहुंचने पर उन्होंने देखा कि स्कूल में ताला लटक रहा है जबकि स्कूल का समय 11:00 से 3:00 तक बताया गया है इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्त पंच एवं ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पंचनामा तैयार कर काँसाबेल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिए है। तथा भविष्य में भी समस्त स्कूलों का औचक निरीक्षण एवं समय-समय पर स्कूल शिक्षकों का जांच जानकारी मिली ।
इस मामले क्या कहते है बीईओ ---
कांसाबेल के शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर बात करने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही भरोसा आश्वासन दिया है उन्होंने बताया कि पहले भी इस विषय में कांसाबेल विभाग अधिकारी ने कहा है कि पूर्व माह अजीत चौहान का वेतन रोका गया है।
आरोपी शिक्षक अजीत चौहान ने कहा---
हरित छत्तीसगढ़ ने आरोपी शिक्षक पक्ष जानने उनसे दूरभाष से संपर्क किया तो शिक्षक कहना है कि उनके द्वारा कार्यालयीन कार्य से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गए थे उन्होंने कहा कि मैं शाला में दर्ज विद्यार्थियों का जाति ,निवास प्रमाण पत्र प्रगति सम्बंध में जानकारी जमा करने 12.30 बजे काँसाबेल ऑफिस गया हुआ था ।
Comments
Post a Comment