छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण,,
जिला संवाददाता- मनोज बंजारे की रिपोर्ट,,
कवर्धा,(बोड़ला)::--- राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत 31 मार्च 2021 को शासकीय हाई स्कूल खरहट्टा के छात्राओ को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण किया गया शा उ मा वि खरहट्टा में शासन की सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 35 बालिकाओ को सायकल वितरण किया गया शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष योगेश कुमार चंद्रवंशी,प्रभारी प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी,सदस्य प्रभाकर चंद्रवंशी,पूर्व विधायक निज सचिव सुंदर चंद्रवंशी पालक गण, शाला के शिक्षक टी एल कोसले एम के वर्मा,ममता गुप्ता ,कविता दुवेदी, के कर कमलों से सभी पात्र बेटियों को सायकल वितरण किया गया। सायकल पाकर सभी छात्राओं के चेहरें खुशी से खिल उठें। अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि इस योजनांतर्गत मिलने वाली सायकल से बेटियों को प्रोत्साहन मिला है, दूर दराज से आने वाली बालिकाओं को सुविधा होगी एवं शाररिक परेशानी से छुटकारा मिलेगी साथ ही समय की भी बचत होगी।
Comments
Post a Comment