ATM मे चोरी का प्रयास करता हुआ युवक गिरफ्तार, डभरा पुलिस की कार्यवाही,,,,
ATM मे चोरी का प्रयास करता हुआ युवक गिरफ्तार, डभरा पुलिस की कार्यवाही,,
डभरा:-- दिनांक 28 - 29.03.2021 की दरम्यानी रात्रि को जरिये फोन के वरीष्ठ अधिकारी से सुचना मिला कि डभरा इलाहाबाद बैंक के पास एस बी आई ए टी एम में कोई अज्ञात ब्यकित ए टी एम बूथ में तोड फोड व चोरी करने के लिये घुसा है तत्काल कार्यावाही हेतु पहूचने निर्देशीत करने पर हमराह स्टाफ के तत्काल मौके पर पहुचे आरोपी को ए.टी.एम. बूथ में तोड फोड घटना कारीत करते पकडे आरोपी रात्रि में एटीएम बूथ में चोरी के नियत से घुसकर तोड फोड कर लोक संपती को नुकसान कारीत कर चोरी करने का प्रयास किया है,, प्रार्थी के रिर्पोट पर अपराध पंजीबंध किया गया जो संवेदनशील प्रकरण होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारुल माथुर ( भा.पु.से. ) जांजगीर चांपा , एवं अति.पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ( रा.पु.से. एवं अनु.अधेि.पु चंद्रपुर ( डभरा ) श्री बी.एस.खुंटीया ( रा.पु.से. ) के दवारा तत्काल कार्यावाही करने आवश्यक दिशा निर्देश देने पर आरोपी राजकिशन चौहान को विधिवत धारा 457,380,511,427 , भा.द.वि.एवं धारा 03 लोक संपत्ती निवारण अधि.के तहत विधिवत गिर.का ज्यू.रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यावाही में थाना प्रभारी डी.आर.टंडन उप.निरी.बी.एन.बनाफर सउनि सियाराम यादव आर.क्रं .644,800,902,287,176,553 , का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment