गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया गोठान का निरीक्ष,,,

 गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया गोठान का निरीक्ष,,,

  डभरा:-  जिले जे चन्द्रपुर विधानसभा के अंतर्गत  जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत पुटीडीह में निर्मित  मॉडल गौठान का  जायजा लेने आज 24 मार्च को दोपहर 3 बजे के आसपास छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्री महंत रामसुंदर दास के साथ  गौ सेवा आयोग के सचिव एम  पी पासी ने पुटीडीह  मॉडल गोठान पहुंचे जहाँ गोठान में हो रहे योजनाओं के कार्य को देखकर प्रशंसा किया गौठान में महिला समूहों द्वारा  वर्मी कम्पोस्ट खाद गोबर से केचुआ  डालकर बना रहे  साथ ही  महिलाओं द्वारा  मशरूम उत्पादन करते हैं  जहां मछ्ली पालन के लिए तालाब निर्माण कराया गया है  पशुओं के लिए चारे  व पैरा  एवं मवेशियों के लिये स्विमिंग तालाब बनाया गया है जिसमें गौठान के पशुओं की नहलाया जा सकेगा  पीने के पानी के लिए   टब बनाया है,,  इस गौठान में जगह जगह वृक्षारोपण किया गया है सभी  प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है जहाँ  महंत रामसुंदर दास जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटीडीह स्थित  मॉडल गोठान पहुंचे जहाँ उन्होने गोठान में विभिन्न योजना अंतर्गत संचालित कार्यों का निरीक्षण किया।  गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा, बारी अंतर्गत गौ माताओं के  संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ब्यापक स्तर पर गोठान का निर्माण करा रही है उन्होंने कहा कि गोठान का निर्माण से गौ माताओं का सेवा तो होगा गौ सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है ग्रामीणों को पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ इस योजना से जुड़कर गोबर खाद, मछली पालन, मशरूम पालन आदि कार्यों से ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को आर्थिक लाभ मिलेगा ,,,  छत्तीसगढ़ सरकार की मुखिया भूपेश बघेल द्वारा  सोचकर इस योजना लाया गया है। उन्होंने उपस्थित महिला समूहों के कार्यों कि सराहना करते हुए आगे भी इस योजना में सहभागिता बनने के लिए प्रेरित किया,, इस अवसर पर  तीरथ दास राइसकिंग खुंटे  प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी आ जा विभाग एवं नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पारस यादव,  सुरेंद्र मिश्रा, कमलेश सिह तहसीलदार भोजकुमार  डहरिया  पशु चिकित्सा अधिकारी ,कृषि विभाग के अधिकारी के साथ सरपंच भागीरथी साहू पंचगण के साथ बड़ी संख्या में  महिला समूह के सदस्य  व पुरूष उपस्थित रहे,,

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!