पी.जी.कॉलेज में एक दिवसीय सेमीनार आयोजित
पी.जी.कॉलेज में एक दिवसीय सेमीनार आयोजित ,,
कवर्धा:--पी.जी.कॉलेज में एक दिवसीय सेमीनार आयोजित आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कवर्धा के माईक्रोबॉयोलॉजी / बॉयोटेक / बॉटनी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में How to prepare for NET विषय पर आज दिनांक 26.03.2021 को डॉ.बी.एस.चौहान , प्राचार्य तथा डॉ.ऋचा मिश्रा , विभागाध्यक्ष के निर्देशन में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया । जिसमें स्रोत वक्ता के रूप में भूतपूर्व छात्रा एवं सहायक प्राध्यापक माईक्रोबॉयोलॉजी सुश्री शिक्षा श्रीवास्तव के द्वारा How to prepare for NET विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिसमें 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्राचार्य महोदय ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु समस्त छात्र - छात्राओं एवं विभागाध्यक्ष को शुभकामनाएं दी ।
Comments
Post a Comment