भाजपा नेता की मौत की वजह कोरोना या अस्पताल प्रसासन! भरतीय युवा मोर्चा ने लगाए आरोप....
भाजपा नेता की मौत की वजह कोरोना या अस्पताल प्रसासन! भरतीय युवा मोर्चा ने लगाए आरोप....
बगीचा से संतोष कुमार की रिपोर्ट....
बगीचा:---संभावनाओं से भरे हुए एक होनहार नौजवान की जान ले ली जशपुर की संवेदनहीन स्वास्थ्य व्यवस्था ने.
होली के दिन सांस लेने में हो रही समस्या की वजह से जशपुर भाजपा के जांबाज योद्धा #Varun_Kumar_Saiको रांची रेफर कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया जशपुर चिकित्सालय के डॉक्टर्स ने.
150 KM दूर रांची भेजने के लिए उसे एक ऐसे एम्बुलेंस में लिटा दिया जिसमें बमुश्किल 5 मिनट का ऑक्सीजन बचा था.
जशपुर शहर की सीमाएं पार करने के पहले ही ऑक्सीजन की कमी से वरुण का दम घुट गया.
अफ़सोस की भारतीय दंड विधान के तहत जशपुर चिकित्सालय के लापरवाह डॉक्टर्स/एडमिनिस्ट्रेटर्स पर मर्डर केस नहीं चलाया जा सकता, पर IPC की धारा 304(A) के तहत #मेडिकल_नेगलिजेन्स का केस तो चलना ही चाहिए इनपर.
कल फिर किसी वरुण की सांसें न घोंट दी जाय, ये तय करने के लिए #विक्रांत_सिंह और #नितिन_राय के नेतृत्व में भाजपा युवामोर्चा के सदस्यों ने कलेक्टर महोदय से भेंटवार्ता कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
जशपुर चिकित्सालय के यमदूतों को निलंबित कर, उनपर क्रिमिनल केस चलाना ही होगा प्रशासन को..
Comments
Post a Comment