विधायक उत्तरी जांगडे कोसीर उपतहसील का आज करेंगी शुभारंभ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने भजन मेला आगमन पर दी थी सौगात,,
विधायक उत्तरी जांगडे कोसीर उपतहसील का आज करेंगी शुभारंभ
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने भजन मेला आगमन पर दी थी सौगात
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर:--प्राचिन नगरी कोसीर के इतिहास में एक नए अध्याय का उदय आज होगा जब छत्तीसगढ़अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े कोसीर उपतहसील का शुभारंभ फीता काटकर करेंगी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि श्री भीम सिंह कलेक्टर रायगढ़, श्री नंद कुमार चौबे अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ,श्रीमती पद्मा मनहर अजा0आयोग सदस्य,श्रीमती मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़,श्री अरुण मालाकार जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, गनपत जांगड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़, श्रीमती बैजंती लहरे सदस्य जिला पंचायत,श्रीमती अनीका भारद्वाज सभापति जिला पंचायत, श्रीमती तुलसी विजय बसंत सभापति जिला पंचायत,श्रीमती सीता चिंता पटेल सदस्य जिला पंचायत,लाभो राम लहरे सरपंच ग्राम पंचायत कोसीर श्रीमती सुनीता विष्णु नारायण चन्द्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेश कोसीर, पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सारंगढ ,पवन अग्रवाल ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी,गोल्डी नायक प्रवक्ता जिला कांग्रेस ,श्रीमती सरिता गोपाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष सारंगढ़,महेंद्र गुप्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष,शुभम वाजपेयी nsui प्रदेश सचिव,समस्त जनपद सदस्यगण,कार्यकर्त्तागण,जनप्रतिनिधियों एवम गणमान्य की गरिमामयी उपस्थिति में उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ होगा, उल्लेखनीय हो कि 3 माह पूर्व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के बड़े भजन मेला में आगमन के दौरान विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर को तहसील बनाने मांग की थी लेकिन प्रशानिक स्तर पर कोसीर को उपतहसील बनाने मंजूरी मिली और जिले के तेजतर्रार कलेक्टर भीम सिंह ने घोषणा के बाद से कोसीर में उपतहसील प्रारंभ करने अनुविभागीय अधिकारी को तैयारी सुनिश्चित कर जल्द शुभारंभ करने निर्देशित किया था लगभग उपतहसील शुभारंभ के लिए तैयारी पूर्ण हो चुकी है और कन्या हाईस्कूल के बगल में खाली शासकीय भवन में कोसीर उपतहसील का कार्यालय प्रारंभ होगा आपको बता दें कि कोसीर उपतहसील के अस्तित्व में आने से कोसीर उपतहसील अंतर्गत कुल 41 गांव सम्मिलित होंगे जिसकी जनसंख्या 57 हजार 8 सौ 31 है जिनमे 39 राजस्व ग्राम,2 वनग्राम,26 ग्राम पंचायत,12 पटवारी हल्का शामिल होंगे उपतहसील कार्यालय में 1 तहसीलदार,1 नायब तहसीलदार,1कन्नुगो,1 नायब नाजिर,1वासील वाकिन नवीस,5 लिपिक,4 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की पदस्थापना होगी कोसीर उपतहसील के प्रारंभ होने से उपतहसील में शामिल सभी गांव के लोगों को राजस्व के कार्य के लम्बी दूरी तय कर सारंगढ़ नही जाना पड़ेगा और कोसीर में राजस्व कार्य के निपटारे होंगे लोगों के समय बचत के साथ साथ आर्थिक क्षति भी नही होगी और आसानी से राजस्व एवम न्यायालय के मामलों का सुविधा मिलेगा कोसीर उपतहसील खुलने को लेकर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है साथ ही उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ,प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे,मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल एवम अपने विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,को ह्रदय से आभार प्रकट कर साधुवाद ज्ञापित किया है।
Comments
Post a Comment