विधायक उत्तरी व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकर ने कोविड सेंटर में दिए 6 नग कूलर,,
विधायक उत्तरी व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकर ने कोविड सेंटर में दिए 6 नग कूलर,,
विशेष संवाददाता:--- लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर:---वैश्विक महामारी के भीषण प्रकोप के बीच देश त्राहि त्राहि हो रहा है और जनप्रतिनिधि अपने अपने दायित्व के निर्वाहन में जुटे है बात की जाए सारंगढ़ की तो यहाँ भी प्रतिदिन कोरोना के सैकड़ो मरीज मिल रहे है और बड़ी संख्या में जाने भी जा रही है इस बीमारी के आगे सभी नतमस्तक है उल्लेखनीय हो सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकर एवम कांग्रेस के पदाधिकारि फ्रंट लाईन में आकर लोगों की सेवा में जुटे है और सारंगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए बिना जान की परवाह किये बिना व्यवस्था बनाने में जुटे है ताकि लोगों को भीषण गर्मी के साथ साथ बेहतर ईलाज मिल सके आज स्थानीय सारंगढ़ नगर मंगल भवन कोविड-19 सेंटर में आज सारंगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरुण मालाकार के सौजन्य से 6 नग कूलर प्रदान किया गया कोविड-19 सेंटर में भर्ती कोविड-19 मरीजों के लिए यह बहुत ही राहत की बात है इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सिदार, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह,नगर कांग्रेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव शुभम बाजपेई एल्डरमैन बबलू बहिदार अभिषेक शर्मा भी उपस्थित थे विधायक एवं जिला अध्यक्ष ने सभी नगर वासियों से अपील की है यथाशक्ति मंगल भवन कोविड-19 सेंटर में जरूरत की चीजें जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर कूलर पंखा इत्यादि दान करें।
Comments
Post a Comment