अर्जुनी सोसायटी अध्यक्ष देव कुमार वर्मा का निधन,,,
जिला संवाददाता- रवी वर्मा की खास-खबर,,,
बलौदा बाजार:---रवान मे कोरोना का कहर जारी अर्जुनी सोसायटी के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा की मौत देव वर्मा समृद्ध किसान सरल मृदुभाषी व्यक्ति थे भारतीय जनता पार्टी संगठन से शुरू से उनका जुड़ाव रहा है राम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण राशि मे बहुत बड़ा योगदान रहा है अभी रवान मतदान केन्द्र 69 के अध्यक्ष थे वे मनीराम वर्मा वरिष्ठ नागरिक भाजपा नेता के पुत्र, बलौदा बाजार ग्रामीण मंडल भाजपा मंडल किसान मोर्चा के महामंत्री तुकाराम वर्मा के भाई थे वे अपने पीछे पूरा भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए हैं गांव के लिए क्षेत्र के लिए ऐसे नेतृत्व करने वाले लोगों का समय जाना बहुत बड़ी क्षति है
Comments
Post a Comment