आश्रितों को मिले शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति ..टेसूलाल धुरंधर,,,
आश्रितों को मिले शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति ..टेसूलाल धुरंधर
बलौदाबाजार:-- छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पूर्व जिला संयोजक . विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी रहे एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति शिक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य टेसूलाल ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना प्रकोप के चलते मृत कर्मचारियों के आश्रितों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति देकर संवेदनशीलता परिचय दे . उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के चलते पिछले एक माह में ही हजारों कर्मचारी काल के गाल में समा चुके हैं आश्रितों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है . कहीं- कहीं पति-पत्नी दोनों का देहावसान होने से बच्चे अनाथ हो गए हैं .मृत कर्मचारियों में शिक्षा विभाग के मृतक शिक्षकों की संख्या चौंकाने वाले हैं .प्रदेश से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल मृत कर्मचारियों में लगभग 50 प्रतिशत की संख्या शिक्षकों का ही है बलौदाबाजार-भाटापारा जिला में ही एक महीने में 34 शिक्षकों ने कोरोना से जान गंवाई है. शिक्षकों के मौत की अधिकता जांच व शोध का विषय बन चुका है . उन्होंने राज्य सरकार से अनुकंपा नियुक्ति के मामले में 10 प्रतिशत सीलिंग आदि की तकनीकी समस्याओं को शीघ्र निराकृत करने . संविदा व अनियमित कर्मचारियों के आश्रितों के मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान करने.मृत कर्मचारी दंपत्तियों के नाबालिग बच्चों की परवरिश की समुचित व्यवस्था करने व फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले कर्मचारियों को केंद्र सरकार की भांति 50 लाख रुपए का बीमा सुरक्षा देने तथा बीमा प्रक्रिया में विलंब होने की स्थिति में वैकल्पिक रूप से विशेष अनुग्रह राशि देने की मांग की है ..
Comments
Post a Comment