कबीरधाम जिले की रक्षित निरीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को दिए आवश्यक निर्देश,,,,सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए हैंड सेनीटाइजर, और अतिरिक्त मास्क का किया गया वितरण

कबीरधाम जिले की रक्षित निरीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को दिए आवश्यक निर्देश
सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए हैंड सेनीटाइजर, और अतिरिक्त मास्क का किया गया वितरण
कवर्धा से मनोज बंजारे की खास रिपोर्ट,,,
कबीरधाम:-- पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात जवानों के पास जाकर उनके मनोबल को लगातार बढ़ाने एवं कोविड-19 कोरोनावायरस से बचाव के उपाय भी साझा करने निर्देशित किया गया है। जिससे पुलिस के जवान संक्रमित ना हो , तथा वे स्वयं सुरक्षित रह कर जिले वासियों को भी सुरक्षित रखने में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। इसी तारतम्य में आज दिनांक -26/04/2021 को रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल के द्वारा कबीरधाम जिले में ड्यूटी पर तैनात जवानों के पास जाकर उन्हें कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी से बचाव के अनेक उपाय साझा किये गये, ड्यूटी के दरमियान किसी भी व्यक्ति को अपने नजदीक ना आने दे, कोई भी जानकारी उनसे सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर ही लें, यह सुनिश्चित कर लें कि आप स्वयं मास्क लगाए हो और सामने खड़ा व्यक्ति भी मास्क लगाया हो, कथा किसी भी वस्तु को अनावश्यक हाथ ना लगाये यदि हाथ लगाते हैं तो साबुन या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, पॉइंट ड्यूटी समाप्त होने के बाद घर जाकर सीधे परिवार के संपर्क में ना आयें , यूनिफॉर्म को साबुन या वाशिंग पाउडर से प्रतिदिन धोकर धूप में सुखाएं। तथा गुनगुने पानी से अपने हाथ पैर और बालों को साबुन से धो लें यदि संभव हो तो गर्म पानी से स्नान करलें। दिन में दो से ढाई लीटर पानी में हल्दी मिलाकर गर्म कर पियें। और खाना भी गर्म ही खाए, काढा पिया पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन हो ऐसा संतुलित भोजन करने, योग या व्यायाम प्रतिदिन करें तथा रात में सोते वक्त हल्दी युक्त दूध का सेवन करने समझाइश दी गई। एवं सभी अधिकारी एवं जवानों को हैंड सेनीटाइजर तथा अतिरिक्त मास्क प्रदान किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!