Posts

Showing posts from May, 2021

जांजगीर कलेक्टर ने आज नियम व शर्तो के बीच जिले में विभिन्न प्रकार की छूट व पाबंदियों के साथ जिले को किया अनलॉक ....

कोरबा: -- केंद्र सरकार के 07 वर्ष पूर्ण होने पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद एवं साथियो ने किया मास्क व सैनिटाइजर वितरण

Image
कोरबा: -- केंद्र सरकार के 07 वर्ष पूर्ण होने पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद एवं साथियो ने किया मास्क व सैनिटाइजर वितरण... केंद्र सरकार ने 7 वर्ष में 70 उपलब्धियां देश को समर्पित की - हितानंद जिला संवाददाता- संगम दुबे की कलम से ,,,, कोरबा:--- भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत देश को एक सूत्र में बांधे रखने वाली केंद्र सरकार के 07 वर्ष पूरे होने पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल जी एवं साथियों के साथ सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण किया गया। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने इस अवसर पर कहां की 7 वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा कम से कम 70 उपलब्धियां देशवासियों को समर्पित की गई हैं जबकि भ्रष्टाचार के एक भी आरोप सरकार के ऊपर नहीं है इसके पूर्व कांग्रेस की सरकार में इसके उल्टा होता था,, एक भी उपलब्धि नहीं और 70 भ्रष्टाचार के आरोप उनके पास सिद्ध होते थे ।उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री सुमित तिवारी जी (मंडल महामंत्री, भाजपा, बालको), श्री सुरेश शर्मा जी (अधिवक्ता एवं जिला महामंत्री नमो), श्री जयनंद राठोर जी (मंडल अध्यक...

भाजपा के कार्यकताओं ने कलिया शक्ति केंद्र में मोदी के 7 साल के कुशल नेतृत्व एवं उपलब्धि को बताते हुए मास्क,सेनेटाइजर, वृक्षारोपण कर लोगो...........

Image
भाजपा के कार्यकताओं ने कलिया शक्ति केंद्र में मोदी के 7 साल के कुशल नेतृत्व एवं उपलब्धि को बताते हुए मास्क,सेनेटाइजर, वृक्षारोपण कर लोगो........... बगीचा संवाददाता- संतोष गुप्ता की कलम से,,, बगीचा:--- भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार बगीचा मंडल के सक्ति केंद्र कलिया  में 31 मई को केंद्र  सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने पर इसे सेवा ही संगठन पार्ट टू के अंतर्गत प्रप्रत्येक शक्ति केंद्र स्तर पर सेवा कार्यों के रूप में मनाया गया, इसी श्रृंखला में भाजपा  मंडल बगीचा सक्ति केंद्र कलिया के पार्टी कार्यकर्ताओं ने वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण से बचने सुरक्षा मास्क एवं सैनिटाइजर एवं वृक्षारोपण,  किया गया। इस दौरान भाजपा  सक्ति केंद्र कलिया के पदाधिकारी- कार्यकर्ताओं द्वारा गांव के विभिन्न स्थानों में सेवा कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम 7 वर्षों को भारत के सम्मान को पूरी दुनिया में ऊंचा होने की बात कही तथा मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश के दशकों प...

मंत्री मो अकबर एवं एल्डरमैन भरत सोनकर न,प बोड़ला में पट्टा वितरण के सम्बंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े,,

Image
  मंत्री मो अकबर एवं एल्डरमैन भरत सोनकर न,प बोड़ला में पट्टा वितरण के सम्बंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े,, जिला संवाददाता- मनोज बंजारे की खास-खबर,, कवर्धा:--- वन मंत्री श्री अकबर ने नगर पंचायत बोड़ला में पट्टा वितरण के सम्बंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियो की समीक्षा बैठक ली,जिसमे मंत्री मो अकबर एवं भरत सोनकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा किए जिस पर मंत्री जी द्वारा यह कहा गया कि बोड़ला में जल्द ही लगभग 500 से भी अधिक पट्टा वितरण किया जाएगा जिसके लिए श्री भरत सोनकर ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया निश्चित रूप से भरत सोनकर जी के  गरीबो वंचितों के लिए किये गए ये प्रयास किसी के आशियाने बसाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा

सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत डभरा के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जरुरत मंद परिवार को सुखा राशन किट प्रदान किया गया

Image
सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत  नगर पंचायत डभरा के भाजपा  कार्यकर्ताओं के द्वारा जरुरत मंद परिवार को सुखा राशन किट प्रदान किया गया डभरा :-- जांजगीर जिले के नगर पंचायत डभरा में भारतीय जनता पार्टी   के आह्वान पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से नगर पंचायत डभरा में  जरुरत मंद परिवारों कॊ सुखा राशन कीट का वितरण किया गया  ,,  हेमन्त पटेल  के नेतृत्व में यह कार्यक्रम  आयोजन किया  गया,, माननीय नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल को 31 मई   को 7 वर्ष पूरा होने जा रहा है जिसके तहत पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न स्तर पर सेवा कार्य किया जा रहा है आज कोरोना कि इस भीषण महामारी के दौरान लोगों को राशन  की बहुत आवश्यकता पड़ रही है जहाँ जरूरतमंद लोगों को सहायता और मदद के तौर पर  भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए   सुखा राशन वितरण का  आयोजन किया गया है  जिसमें नगर पंचायत डभरा के भाजपा  कार्यकर्ताओं अपनी सहभागीता निभाई ,,  ...

केंद्र के मोदी सरकार के 7 साल जनविरोधी विफलताओं की सरकार :- चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर केंद के मोदी सरकार पर साधा निशाना

Image
केंद्र के मोदी सरकार के 7 साल  जनविरोधी  विफलताओं की सरकार     :-  चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव  ने प्रेस वार्ता कर  केंद के मोदी सरकार पर साधा निशाना मालखरौदा संवाददाता- हीरा लाल चन्द्रा की कलम से ,,, मालखरौदा;---- चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मालखरौदा में स्थित रेस्ट हाउस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के  निर्देश पर केंद्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के पीछे तथा अब तक किये गये विभिन्न सभी योजनाओं के विफलताओं के बारे में  30 मई को प्रेस वार्ता चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव व प्रेस वार्ता प्रभारी अयोध्या भारद्वाज ताराचंद साहू तथा रामकुमार यादव  वीरभांठा निवासी के समक्ष केंद्र की भाजपा सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जितने भी सरकारी योजना आम नागरिकों कि लाभ हेतु लागू किया गया था,है,,, वह पूरी तरह फ्लॉप रहा है उक्त बातें प्रेस वार्ता में विधायक रामकुमार यादव बोल रहे थे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार जब से केंद्र में स्थापित हुआ है तभी से महंगाई बढी है डॉ...

कोरबा:- कटघोरा पुलिस की बड़ी कामयाबी,24 घण्टे के भीतर सुलझी हत्या की गुत्थी,प्रेमी ही निकला प्रेमिका का कातिल..,,

Image
  कोरबा:- कटघोरा पुलिस की बड़ी कामयाबी,24 घण्टे के भीतर सुलझी हत्या की गुत्थी,प्रेमी ही निकला प्रेमिका का कातिल..,, जिला संवाददाता- संगम दुबे की  कलम से,,, कोरबा:--- कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम तुमान में हुए एक युवती की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के निर्देश पर प्रभारी SDOP राम गोपाल करियारे, कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह, सह प्रभारी अशोक शर्मा व पुलिस की टीम ने हत्या की तह तक जांच कर संदिग्ध आरोपियों से कड़ी पूछताछ में हत्यारे ने अपना गुनाह कबूल किया. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग से संबंधित होना पाया गया है जिसमें प्रेमी ने युवती कृष्णा कुमारी गोस्वामी की बेवफाई को लेकर उसे मौत की नींद सुला दी. तुमान हत्या कांड में पुलिस की गहन जांच में जो तथ्य सामने आया है वह क्राइम पेट्रोल से अधिक संगीन तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. स्वास्थ्य कर्मी दिगपाल दास गोस्वामी की बड़ी बेटी कृष्णा कुमारी गोस्वामी का तुमान के आमाभाठा के युवक संजय चौहान के साथ पिछले 7 वर्षों से प्रेम संबंध था. संजय कृष्णा कुमा...