कोरबा: -- केंद्र सरकार के 07 वर्ष पूर्ण होने पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद एवं साथियो ने किया मास्क व सैनिटाइजर वितरण
कोरबा: -- केंद्र सरकार के 07 वर्ष पूर्ण होने पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद एवं साथियो ने किया मास्क व सैनिटाइजर वितरण...
केंद्र सरकार ने 7 वर्ष में 70 उपलब्धियां देश को समर्पित की - हितानंद
जिला संवाददाता- संगम दुबे की कलम से ,,,,
कोरबा:---भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत देश को एक सूत्र में बांधे रखने वाली केंद्र सरकार के 07 वर्ष पूरे होने पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल जी एवं साथियों के साथ सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण किया गया। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने इस अवसर पर कहां की 7 वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा कम से कम 70 उपलब्धियां देशवासियों को समर्पित की गई हैं जबकि भ्रष्टाचार के एक भी आरोप सरकार के ऊपर नहीं है इसके पूर्व कांग्रेस की सरकार में इसके उल्टा होता था,, एक भी उपलब्धि नहीं और 70 भ्रष्टाचार के आरोप उनके पास सिद्ध होते थे ।उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री सुमित तिवारी जी (मंडल महामंत्री, भाजपा, बालको), श्री सुरेश शर्मा जी (अधिवक्ता एवं जिला महामंत्री नमो), श्री जयनंद राठोर जी (मंडल अध्यक्ष नमो), तुलसी विश्वकर्मा जी(अधिवक्ता), लखनलाल चंद्रा जी (शक्ति केंद्र अध्यक्ष), भुवनेश्वरी चंद्रा जी (मंडल मंत्री), श्री रामशरण शर्मा जी, श्री ओम पटेल जी, श्रीमती जानकी सोनवानी जी (मंडल मंत्री) आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment