केंद्र के मोदी सरकार के 7 साल जनविरोधी विफलताओं की सरकार :- चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर केंद के मोदी सरकार पर साधा निशाना
केंद्र के मोदी सरकार के 7 साल जनविरोधी विफलताओं की सरकार :- चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर केंद के मोदी सरकार पर साधा निशाना
मालखरौदा संवाददाता- हीरा लाल चन्द्रा की कलम से ,,,
वह पूरी तरह फ्लॉप रहा है उक्त बातें प्रेस वार्ता में विधायक रामकुमार यादव बोल रहे थे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार जब से केंद्र में स्थापित हुआ है तभी से महंगाई बढी है डॉ मनमोहन सिंह कांग्रेस की प्रधानमंत्री थे उस समय पेट्रोल 49 ₹50 तथा डीजल के भाव 44 -45 रहा था किंतु आज हमारे छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के भाव सैकड़ा पार की ओर है ,,
अपने स्वार्थ के लिए 1 मई 2016 को उज्वला रसोई गैस योजना लागू की गई तथा महिलाएं को चूल्हे चौका से दूर रखने हेतु लाखों-करोड़ों रुपए पानी कि तरह बहाया गया किंतु आज महिलाएं द्वारा रसोई गैस की बढ़ती हुई किमत को देखते हुए गैस खरीदना ही बंद कर दिए हैं श्री यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेकर कहाकि माह नवंबर 2016 में रातो रात नोटबंदी कर पूरे देश के लोगों को गुमराह कर सभी को परेशानी में डाला है तथा वादा किया गया कि दूसरे देशों में जमा किया गया काला धन को लाकर सभी आम जनताओ के खाते में लाखों रुपए डालने की बात कहीं गई थी किंतु आज तक किसी भी आम जनता ओं के खाते में फुटी कौड़ी ₹1 नहीं जमा किया जा सका ,,,
इसी तरह जब से केंद्र में भाजपा की सरकार मौजूद रह है हमारे विदेशी पड़ोसी देशों से संबंध दिनों दिन खराब हो रहा है वही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की निव 5 अगस्त 2020 को रखा गया साथ ही जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाया गया इस तरह अनेकों नया नियम कानून बनाया जिसमें आम नागरिकों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ जो चिंता का विषय है बल्कि देश की आर्थिक विकास वयवस्था कमजोर हुआ हैै,,
वही आज हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा आम नागरिकों के अतीत को ध्यान में रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना लागू किया जा रहा है जिसमें केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बार-बार हस्तक्षेप कर योजना को गलत मायने निकाल कर जनता ओं को गुमराह करने की अथक प्रयास किया जाने लगा है किंतु भुपेश बघेल कि सरकार हमेशा आम जनताओ की हित में काम कर रहा है,,,
वही केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आज 7 वर्ष हो गए लेकिन जितने भी सरकारी योजना लागू किया गया उसमें आम जनताओं को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल सका है बल्कि लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है इस प्रेस वार्ता में उपस्थित जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष सरपंच संघ, विधायक प्रतिनिधि विजय लांरेश,प्रदेश सचिव नैन अजगल्ले,विधायक प्रतिनिधि अड़भार ज्योतिष गर्ग, वृंदा लाल धीवर, पुरुषोत्तम साहू ,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि देवा लहरें, रूपेश गवेल, लखेश्वर श्याम, करि गांव सरपंच आनंद चंद्रा ,कटारी सरपंच शयाम कुमार केंवट,विषम देव भारती सहित अनेक कांग्रेस के कार्यकर्ता गण उपस्थित
Comments
Post a Comment