डभरा थाना प्रभारी डी० आर० टण्डन व उप निरीक्षक गोपाल सतपथी की सुझ बुझ व समझदारी से तीन नाबालीक लडकियों को सुरक्षित परिजनो तक पहुंचाया,,,
घर से बिना बताये रायपुर जाने निकली तीन नाबालिग लड़कियां खरसिया पुलिस को मिली
डभरा थाना प्रभारी डी० आर० टण्डन व उप निरीक्षक गोपाल सतपथी की रही महत्वपूर्ण भूमिका
डभरा थानाक्षेत्र से लापता होने की सूचना पर खोजबिन में लगी थी चौकी खरसिया पुलिस, देर रात्रि स्टेशन पर मिली तीनों,,
घर में बोर होना बताई लडकियां, ट्रेन में रायपुर जाना चाहती थी घूमने,,
डभरा :-- लॉकडाउन के कारण बच्चे घरों में रहकर अब उबने लगे हैं, न दोस्तों से मिलना, न स्कूल, न पार्क, न खेल का मैदान । बच्चें घर को अपना प्लेग्राउंड बनाकर खेलते हैं, मोबाइल पर पढाई और गेम्स खेलकर अपना काफी समय बीताते हैं । ऐसे में अभिभावकों को बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वे मोबाइल पर क्या देखते हैं , किनसे मेल मिलाप रखते हैं । किसी गलत संगत में तो नहीं पड़ गये । यदि उनके मन में कोई खीझ है तो उनसे बातचीत कर उसका समाधान निकालने का प्रयास करें अन्यथा परिजनों को ही परेशानी होती है । ऐसा एक मामला थाना डभरा जिला जांजगीर-चाम्पा का सामने आया है ।
थाना डभरा क्षेत्र की तीन नाबालिग लड़कियां उम्र क्रमश: 13,14 एवं 15 साल की कल दिनांक 28.05.2021 को घर में बिना बताये निकलकर रायपुर/बिलासपुर जाने के लिये दोपहर घर से पैदल खरसिया के लिए निकली । रास्ते में तीन लड़कियों को पैदल खरसिया की ओर जाते देख एक वेन चालक खरसिया तक उन्हें लिफ्ट दे दिया । तीनों लड़कियां खरसिया पहुंचने के बाद रेल्वे स्टेशन खरसिया पहुंची जहां स्टेशन में बैठकर बिलासपुर-रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी । उधर काफी समय तक घर में नहीं दिखने पर लड़कियों के परिजन शाम को चौकी थाना डभरा प्रभारी से मिले और वाक्या बताये । घटना डी०आर० टण्डन थाना प्रभारी डभरा एवं स्टाफ को बताये । थाना डभरा से उप निरीक्षक गोपाल सतपथी
द्वारा चौकी प्रभारी खरसिया को तीन बालिकाओं के लापता होने की जानकारी देकर क्षेत्र में पतासाजी करने कहा गया । चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा नाबालिग बालिकाओं के लापता होने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक सोहन यादव के साथ खरसिया क्षेत्र में पतासाजी करने लगे और खरसिया स्टेशन जाकर चेक किये तो तीनों लडकियां स्टेशन के बेंच पर बैठी मिली । तीनों से नाम, पता पूछकर उन्हें चौकी लाये और बिना बताये घर से खरसिया आने का कारण पूछे । तब उनमें बड़ी लड़की जो इस वर्ष कक्षा 10वीं में है, बताई कि काफी दिनों से घर में रहे-रहे बोर हो गये थे, इसलिये तीनों चचेरी बहन एक साथ बिलासपुर या रायपुर घूमने जा रही थी । तब उन्हें थाना डभरा द्वारा बगैर पालकों के जानकारी के बिना कहीं जाना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है समझाये और उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, थाना डभरा को बालिकाओं के मिलने की जानकारी दिये । उप निरीक्षक गोपाल सतपथी के साथ बालिका के परिजन खरसिया चौकी आये और चौकी प्रभारी को बालिका की खोजबिन के लिए साधुवाद देकर लड़कियों को अपने साथ ले गये । लड़कियां सुरक्षित हैं एवम उनके पालक थाना डभरा को साधुवाद दिए हैं ।
Comments
Post a Comment