थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई,, चोरी के 07 प्रकरणों में 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,,,


थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई,,
 चोरी के 07 प्रकरणों में  03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,,,

 चोरी गए  सोने चांदी का सामान, जप्त किया गया,,
आरोपी पंकज पांडे  निवासी उत्तरप्रदेश  फेरी वाला बनकर करता था रेकी,,,

  सुने मकान को बनाता था निशाना
 चोरी  करने में सहयोग करने  बुलाता था  अन्य साथियों को ,,,
  
बलौदा बाजार संवाददाता- रवि वर्मा की कलम से ,,,
बलौदा बाजार:----जिले में हुए अपराध जिनमें चोरी लूट जैसे संपत्ति मामलों में तत्काल निकाल करने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आई. के. ऐलेसेला  के  निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल, अनुविभागीय  पुलिस अधिकारी श्री सुभाष दास के  मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली *बलौदाबाजार के अपराध क्र 345,340,240,286,237,201,157* */2021* के आरोपीयों को रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया।
 *नाम आरोपी – 01. पंकज पाण्डेय पिता सोवरन पाण्डेय उम्र 29 वर्ष निवासी लिमचैनी थाना मितैसी जिला लखीपुर खीरी उत्तरप्रदेश हाल निवास शनि* *मंदिर के पास* बलौदाबाजार
 *02. मुकेश घृतलहरे पिता कलाराम घृतलहरे उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्र 11 दशरमा रोड बलौदाबाजार* 
 *03. मंजू सेन पति गणेश सेन उम्र 31 वर्ष निवासी संजय कालोनी बलौदाबाजार* 
मामला इस प्रकार है कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में बढ रही चोरी की घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए थाना सिटी कोतवाली  पुलिस ने लगातार थाना क्षेत्र में हुए चोरी के मामलों की विवेचना व आरोपी का पता तलाश में कोतवाली स्टाफ लगी थी जिसमें रायपुर रोड में एक सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी की घटना  रिपोर्ट हुई थी जिस पर आसपास का सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर दो संदेही नजर आ रहे थे जिनके पहने हुए कपड़े और हुलिए को दिखाकर  को उस प्रकार का अपराध करने वाले व मुखबीर से पहचान कराया गया जो  संदेही पंकज पांडे  निवाशी उत्तरप्रदेश हालमुकाम बलोदा बाज़ार और मुकेश घृतलहरे  निवाशी दशरमा रोड  का होने पर संदेह किए   दोनों आरोपियों को थाना में लाकर पूछताछ करने पर घटना को  करना स्वीकार  किया साथ  ही  अन्य चोरी जो 5_6 महीने में   उससे पूर्व भी हुए  उनके संबंध में कड़ाई से  पुछताछ करने पर बलोदाबजार में  अलग अलग जगहों पर चोरी कर कुल 07 जगहों पर चोरी करना स्वीकार किए   साथ ही घटना में अपने अन्य साथी मंजू सेन, बालौदा बाज़ार , सुरेशपटेल बिलासपुर को चोरी का सामान छिपाने  व घटना में शामिल होना बताया 
..... चोरी की घटना __

01. आज से करीब 04-05 दिन पहले आरोपी पंकज पांडे अपने साथी मुकेश कुमार घृतलहरे एवं सुरेश पटेल के साथ मिलकर रायपुर संध्या पेट्रोल पंप के सामने एक सुने मकान में ताला तोड़कर आलमारी में रखे नगदी रकम 250रू, एक जोड़ी चांदी की बिछिया, चांदी का सिक्का, 02 नग चांदी की अंगुठी को चोरी किया था। 
02. आज से करीब 20-25 दिन पहले आरोपी पंकज पांडे, सुरेश पअेल एवं मुकेश घृतलहरे सोनपुरी गांव में नाला किनारे खेत के पास रोड से लगे सुने मकान के सामने एवं बरामदे का ताला तोड़कर अंदर घुसकर आलमारी में रखे सोने का हार, झुमका, मंगलसुत्र, सोने का लाकेट, चांदी का कमर बंद व नगदी रकम 5000रू को चोरी किये थे। 
03. आज से लगभग 02 महिने पहले आरोपी पंकज पांडे, सुरेश पटेल और मुकेश घृतलहरे गुरूकुल स्कुल के पीछे बाजपेयी कालोनी में एक सुने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर आलमारी में रखे नगदी रकम 20000रू, सोने की बाली, चांदी का माला, बिछिया चाबी का गुच्छा, सोने का लाकेट एवं मंगलसुत्र को चोरी किये है।
04. आज से लगभग ढाई महीने पहले आरोपी पंकज पांडे, सुरेश पटेल और मुकेश घृतलहरे मिलकर कृष्णा विहार कालोनी श्रीराम अस्पताल के पीछे वाले घर में घुसे और और एक जोड़ी चांदी का पायल, 04 नग चांदी का बिछिया, एक चांदी का सिक्का, एक चांदी का लक्ष्मी जी की मूर्ती को चोरी किये हैं। 
05. आज से लगभग ढाई महीने पहले पंकज पांडे, सुरेश पटेल और मुकेश घृतलहरे मिलकर पहंदा गांव में तालाब पार में एक किराना दुकान का ताला तोड़कर दुकान अंदर घुसकर गल्ला में रखे नगदी 6000रू खाने पीने का सामान, तेल, आटा, बिस्कुट, दाल, बेसन चोरी किये थे।
06 आज से लगभग ढाई महीने पहले आरोपी पंकज पांडे, सुरेश पटेल और मुकेश घृतलहरे मिलकर पीतल कारखाना के पीछे एक सुने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर आलमारी से चांदी का करधन, सोने की अंगुठी, बिछिया व नगदी रकम 2500रू चोरी किये थे।
07 आज से लगभग 03 महीने पहले आरोपी पंकज पांडे, सुरेश पटेल और मुकेश घृतलहरे महिमा ट्रांसपोर्ट के सामने एक लोड ट्रक से कार्टून को निकाल लिये थे जिसमें सिगरेट पैकेट था को चोरी किये थे। तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है व प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपी की पता तलाश  में कोतवाली पुलिस लगी है।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक बी.के. सोम, धनेश शर्मा,  प्रआर अरशद खान,प्रआर नीरज दुबे, नरेन्द्र साहू, मोहित मलिक, गंगोत्री ध्रुव आरक्षक राजेन्द्र साहू, मुकेश तिवारी, विवेक सिंह  , छाया ध्रुव   पैट्रोलिंग टीम थाना सिटी कोतवाली स्टाफ  शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!