भोरमदेव अभयारण में 10 लाख कैश और विस्फोटक सामग्री जब्त: पूछताछ में इनामी नक्सलियों ने किया अहम खुलासा, मई में हुए थे गिरफ्तार
भोरमदेव अभयारण में 10 लाख कैश और विस्फोटक सामग्री जब्त: पूछताछ में इनामी नक्सलियों ने किया अहम खुलासा, मई में हुए थे गिरफ्तार
मनोज बंजारे,कवर्धा:--- मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के शरहद बैगा बाहुल्य इलाके में डीआरजी पुलिस ने बीते महीने दो इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया था. प्लाटून नम्बर-2 देवाकर कमांडर 8 लाख इनामी और महिला प्लाटून नम्बर 2 की सदस्य पर 4 लाख रुपए का इनाम घोषित था. इन दोनों नक्सलियों के निशानदेही पर 10 लाख कैश और कुकर बम समेत कई दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया है.
मई में पकड़े गए थे दोनों नक्सली :--
दरअसल कवर्धा जिले के डीआरजी पुलिस को मई महीने में छत्तीसगढ़ सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की आने की सूचना मिली थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआरजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के बीहड़ जंगल में रवाना हुए, जहां घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें एक महिला नक्सली शामिल है. दोनों नक्सली कोरोना से संक्रमित मिले, जिनका कोविड हॉस्पिटल में इलाज कराया गया.
भोरमदेव अभ्यारण के जंगलों से मिला विस्फोटक सामग्री:--
कोरोना से ठीक होने के बाद पुलिस ने दोनों नक्सली से पूछताछ की. शासन की नीति से जोड़ने का प्रयास किया गया. उसके बाद दोनों ने अहम खुलासा किया. नक्सलियों के निशानदेही पर जिले भोरमदेव अभ्यारण के जंगलों से बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ. नक्सली किसी बड़े हमले के फिराक में थे. जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. एसपी शलभ सिन्हा ने बताया दोनों नक्सली के आत्मसमर्पण करने से आपराधिक प्रकरणों के संबंध में कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना संक्रमित नक्सलियों को संगठन ने दिखाया बाहर का रास्ता, झोपड़ी में काट रहे थे दिन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12 लाख का था इनाम
10 लाख नगद समेत कई सामान बरामद
नक्सलियों के निशानदेही पर पुलिस ने 10 लाख नगद, एक नग कुकर बम, जिंदा कारतूस 430, बारुद मिश्रण करीब 2 किग्रा, नक्सली साहित्य, वासरलेस सेट, बॉकी टॉकी , पुराना कीपेड मोबाइल, सोलर प्लेट, कलर प्रिंटर, दवाईयां (सिरिंज-टेबलेट) , नक्सली वर्दी, रेडियो, पीठू बैग, सिविल कपड़ा, स्टील ड्रम तीन नग, एक पानी टंकी ड्रम, तिरपाल और दैनिक
कवर्धा से मनोज बंजारे की खबर
Comments
Post a Comment