कवर्धा:- राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो का प्रधामनंत्री आवास 2 वर्षो से अपूर्ण ,विभागीय लापरवाही,,,,
कवर्धा:- राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो का प्रधामनंत्री आवास 2 वर्षो से अपूर्ण ,विभागीय लापरवाही,,,,
प्रधानमंत्री आवास में ठगे जा रहे है हितग्राही ,ठेकेदार और अधिकारी कर्मचारियों में है मिलीभगत - सुनील केशरवानी
अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया ,
जिला संवाददाता- मनोज बंजारे की कलम से,,,,,
कवर्धा (बोड़ला): --- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा अनुभागीय अधिकारी और मुख्यकार्यपालन अधिकारी को प्रधामनंत्री आवास में अनियमितता के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया । जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि भीरा पंचायत के अंतर्गत मांदीभाठाखुर्द गांव है जहां 2 वर्ष पूर्व 8 बैगा जनजाति परिवार को प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास मिला था लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण पूर्ण नही हुआ है । हितग्राहियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा आवास बनाने का ठेका लिया गया था जो 2 किश्तों की राशि लेने के बाद गायब है मकान आधे अधूरे गुणवत्ताहीन है । जिसकी शिकायत शासन प्रशासन को होने के बाद कार्यवाही नही हो पा रही है । क्षेत्रो में आवास अपूर्ण होने की शिकायत काफी आ रही है ,अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से अपने चहेते को हितग्राहियों से ठेका दिलवा दिए जाते है उसके बाद जो ठेकेदार है वो आधे अधूरे कार्य गुणवत्ताहीन कार्य करके ,हितग्राहियों को ठग करके चले जाते है । हितग्राहि रूपलाल द्वारा बताया गया कि ठेकेदार द्वारा 2 किश्तों का पैसा निकाल कर भवन निर्माण को अधूरा छोड़ कर भाग गया हितग्रहियों ने माग की है कि इस विषय पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए उक्त ठेकेदार पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए भवन निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करवाया जाए
जनता कांग्रेस ने ज्ञापन देकर मांग की है कि यदि जल्द इस पर कार्यवाही नही हुआ ,राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो का आवास शीघ्र नही बना तो जल्द ही सम्बंधित विभाग का घेराव किया जाएगा ।ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष के साथशहर अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी,ब्लाक अध्यक्ष दली चंद ओगरे, धर्मेंद्र कश्यप,मोती टेकाम,गिरधारी बघेल, हितग्राही रूप लाल,मतेसिह, झुमुकसिंह, चैन सिंह, फूलसिंह,मंगल,अमरलाल, दुखीराम, आदि उपस्थित थे
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment