लाखों की सट्टापट्टी के साथ खरसिया का कुख्यात शातिर खाईवाल विक्की गिरफ्तार,,
लाखों की सट्टापट्टी के साथ खरसिया का कुख्यात शातिर खाईवाल विक्की गिरफ्तार,,
▪️साइबर सेल और खरसिया पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन
▪️एक दर्जन नामीगिरामी खाईवाल भी दबोच लिए गए
▪️सटोरियों के बीच मचा हड़कंप
रायगढ़:--- पुलिस कप्तान के कड़क फरमान के बाद सट्टा खाईवालों की शामत आ गई हैं। गुरूवार को खरसिया पुलिस ने साइबर सेल के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाते हुए खरसिया के सबसे बड़े खाईवाल विक्की अग्रवाल समेत एक दर्जन से अधिक खाईवालों के खिलाफ धर पकड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। पुलिस सूत्रों पर गौर करें तो दबोचे गए खाईवालों के कब्जे से लाखों की सट्टा-पट्टी के साथ बड़े पैमाने पर कैश भी बरामद किए गए हैं। हालांकि जांच के नाम पर अब तक खुलासा नहीं किया हैं। माना जा रहा है कि शुक्रवार को हिरासत में लिए गए सभी सटोरियो की जन्मकुंडली सामने रखी जायेगी।
▪️एक दशक से विक्की का एकछत्र राज
खरसिया क्षेत्र में विक्की अग्रवाल का नाम मटका बाजार की दुनिया में शायद ही किसी परिचय का मोहताज हो। रायगढ़ से सक्ती,चाम्पा तक विक्की की सल्तनत कायम है। कल्याण, बॉम्बे, राजधानी से लेकर क्रिकेट सट्टा का इसे बेताज बादशाह माना जाता है। ऐसी बात नहीं कि विक्की के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई न की हो, लेकिन राजनीतिक वरदहस्त प्राप्त होने के कारण गाहे बगाहे की कार्रवाई के बाद विक्की ने हमेशा बड़े रूप में न सिर्फ अपना नेटवर्क फैलाया, बल्कि पुलिस के लिए चुनौती भी बना रहा है।
▪️चौकी और थाना में 1 दर्जन धराए
खरसिया थाना में आज 9 खाईवालों को दबोचते हुए करीब साढ़े 26500 नकद की जब्ती की गई है, वहीं उनके कब्जे से लाखों की सट्टा पट्टी भी बरामद की गई है। वहीं चौकी पुलिस ने विक्की समेत चार खाईवालों को गिरफ्तार किया गया है।
Comments
Post a Comment