कवर्धा:- विरांगना रानी दुर्गावती मंडावी को पुण्य तिथि पर किया गया नमन
कवर्धा:- विरांगना रानी दुर्गावती मंडावी को पुण्य तिथि पर किया गया नमन
मनोज बंजारे,कवर्धा:---कवर्धा बोड़ला विकास के बैजलपुर में सर्वआदिवासी समाज सेवा समिति कबीरधाम (छ.ग) के तत्वावधान में गोंडवाना साम्राज्य के विरांगना रानी दुर्गावती मंडावी की बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सादर नमन किया गया। कार्यक्रम मे समाज के लोगों द्वारा, उनकी जीवनी तथा उनकी आद्वितीय साहस,शौर्य और पराक्रम का गुणगान किया गया । रानी दुर्गावती जी ने राज्य ,कुल और धर्म के रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया । आदिवासी समाज के समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को संजोकर रखने एवं भावी पीढ़ी तक पहुंचाने कि बात कि गई । समाज के लोगों को हमारे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर उनकी पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया।_*
*कार्यक्रम में विशेष रूप से रामसिंह मेरावी, धनीराम शयाम ,सगनूसिंह धूर्वे, पुरषोत्तम तिलगाम,तुलस कुमार पन्द्राम, जयसिंह पंद्राम,धनसिह धुर्वे, नैन सिंह मेरावी, मुकेश मरकाम,देवचरण धुर्वे,आत्मा मेरावी,तुकेशवर मरकाम,मानसिंह मेरावी, चंद्रकांत मरकाम,जलेश धूर्वे मीड़िया प्रभारी ,उत्तम मेरावी,हरीमेरावी ,विष्णुमेरावी तथा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment