निजी स्कूलों की तानाशाही, टीसी देने के नाम से वसूल रहे पालकों से अधिक फिस,,पालकों मे आक्रोश,,,
निजी स्कूलों की तानाशाही, टीसी देने के नाम से वसूल रहे पालकों से अधिक फिस,,पालकों मे आक्रोश,,,
डभरा:---डभरा ब्लाक में संचालित निजी स्कूलों के द्वारा संचालक, पालकों से मनमाना फिस वसूल कर रहे हैं विशेष कर जो पालक स्कूल से टीसी निकाल रहे हैं उनसे अतिरिक्त फिस वसूल कर रहे हैं।
विदित हो कि कोरोना महामारी काल में पिछले दो साल से स्कूल बंद है ऐसे में बच्चों का बिना पढ़ाए ही साल भर का फिस देना पड़ा है यहां तक तो ठीक है लेकिन जो पालक अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकाल रहे हैं उनसे दो माह का अतिरिक्त फिस वसूल कर रहे हैं ऐसा मौखिक शिकायत मिल रहा है ,, अन्यथा टीसी नहीं देने की धमकी दे रहे हैं,, पिछले दिनों नगर पंचायत डभरा स्थित निजी स्कूलों में पालकों ने अपने बच्चों का टिसी निकालने की मांग की तो वहां स्कूल प्रबंधन ने पालकों से कहा कि अगर बच्चे का टीसी निकालेंगे तो शिक्षा सत्र के अलावा मई और जून माह का भी फिस जमा करना होगा जब पालकों ने इसका विरोध किया तो स्कूल प्रबंधन ने टीसी देने से मना कर दिया और अंततः पालकों के द्वारा मई और जून माह का फिस दिया तब उनको टीसी प्रदान किया गया,, इस तरह से निजी स्कूलों के द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए फिस वसूल किया जा रहा है। यह मामला सिर्फ एक स्कूल का नहीं बल्कि क्षेत्र में संचालित सभी निजी स्कूलों के द्वारा फिस वसूल किया जा रहा है जिस पर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
इनके इस तानाशाही रवैये से छत्तीसगढ़ सरकार की इमेज जनता के नजरों मे घुमिल हो रहा है क्योकि कुछ निजी स्कूल संचालकों का कहना है की हमारे पास फिस वसुलने का हाईकोर्ट से आदेश है इस लिए छत्तीसगढ़ सरकार हमारा कुछ नही बिगाड पाएगी,,,
इस संबंध में डभरा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी एस बंजारे ने कहा कि बच्चों से अधिक फिस वसूल किया जाना गलत है अगर मेरे पास शिकायत आती है तो जांच कर उचित कार्यवाही किया जाएगा।
Comments
Post a Comment