ग्रामीणों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता ला कर टीकाकरण आम जन करवाना हमारी प्राथमिकता- दिनेश राय,,,
ग्रामीणों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता ला कर टीकाकरण आम जन करवाना हमारी प्राथमिकता- दिनेश राय,,,
स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों के प्रयास से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान,,,
कांसाबेल@लीलापत यादव:--- जिले भर में टीकाकरण चल रहा है इसी क्रम में जहां ग्राम काँसाबेल लगातर रिकॉर्ड बना रही सोमवार 90 लोगों तथा मंगलवार को 160 लोगो का टीकाकरण कराया गया । स्थानीय प्रशासन लोगो मे जन जागरूकता अभियान चला कर स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों के प्रयास से लगातार ग्राम पंचायत कांसाबेल रिकार्ड टीकाकरण कार्य सम्पन्न करा रहा है । उपसरपंच कांसाबेल दिनेश राय ने बताया कि ग्रामीणों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता ला कर टीकाकरण आम जन करवाना हमारी प्राथमिकता है ।ग्राम पंचायत सचिव नीरज गुप्ता द्वारा वैक्सीनेट युवाओ का मुंह मीठा कर प्रोत्साहित किया गया तथा उन्होंने टीकाकरण लगे सभी कर्मचारियों आभार जताया है।
Comments
Post a Comment