जशपुर युवा कांग्रेसियों ने लगाई टीएस बाबा से गुहार पवन अग्रवाल को मिले निगम मंडल में उचित स्थान...कहा इन्ही के चलते तो हम जिले में.....
जशपुर युवा कांग्रेसियों ने लगाई टीएस बाबा से गुहार पवन अग्रवाल को मिले निगम मंडल में उचित स्थान...कहा इन्ही के चलते तो हम जिले में.....
कुनकुरी संवाददाता- लीलापत यादव,,,की कलम से,,,
जशपुर/अम्बिकापुर:--- जशपुर युवा कांग्रेस की दो दर्जन से अधिक युवाओं ने जिला उपाध्यक्ष संजय पाठक,जिला महासचिव रणजीत यादव के नेतृत्व में अम्बिकापुर रवाना होकर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस बाबा से मुलाकात करने पहुंचे अम्बिकापुर मुलाकात कर उनसे कहा बाबा हम युवाओं की सम्मान इसी में है कि पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल को निगम मंडल में उचित स्थान देकर सम्मानित किया जाय। हम उन्हीं के नेतृत्व में जिले के तीनों विधानसभा सीट जीते हैं ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए उनको निगम मंडल में जगह दी जाए जिससे हम सभी युवा फिर से एक नई ऊर्जा के साथ कार्य कर सकें। इस अवसर पर जिला महासचिव आदित्य मिंज, जशपुर विधानसभा अध्यक्ष विवेकानंद दास महंत, बगीचा ब्लाक अध्यक्ष विकास यादव, जशपुर विधानसभा महा सचिव रोहित भगत, विधानसभा सचिव अरशद खान, एवं युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। युवा कांग्रेस ने बाबा को लिखे गए पत्र में कहा पवन अग्रवाल के नेतृत्व में जशपुर कांग्रेस ने बहुत अच्छा कार्य किया है हमेशा उन्होंने संगठन को मजबूत करने का काम किया है पवन अग्रवाल के कार्यकाल में भाजपा के गढ़ में 40 साल बाद नगर पालिका अध्यक्ष की सीट जीत दिलाई आज उन्हीं की कुशल नेतृत्व और मेहनत का परिणाम है कि जशपुर जिले के तीनों विधानसभा सीट में कांग्रेस विधायक हैं पवन अग्रवाल के कार्यकाल में से पहले जशपुर जैसे भाजपा के गढ़ में कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता मजबूती से झंडा उठाने वाला नहीं था आज हम इस स्थिति में है कि जिले के सभी नगर पंचायत में लगभग कांग्रेस का कब्जा है। साथ ही युवाओं ने ये भी कहा कि पवन अग्रवाल को निगम मंडल में स्थान मिलने से जिले के सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में और मजबूती से कार्य करेंगे।
Comments
Post a Comment