मासुम रुचिका के हत्यारा को पुलिस ने किया गिरफतार ,,,पत्थलगांव,,
मासुम रुचिका के हत्यारा को पुलिस ने किया गिरफतार ,,,पत्थलगांव,,
पत्थलगांव:--- एक वर्ष पुराने मासूम रूचिका लापता कांड पर से आखिरकार पर्दा उठ गया है। बालिका की हत्या के आरोप में पुलिस द्वारा गांव के ही इक्कीस वर्षीय युवक अमित कुर्रे पिता नारायण दास कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बालिका के परिजनों द्वारा आरोपी के माता-पिता और भाई को भी हत्या में सहआरोपी बनाने की मांग की जा रही है।
ग्राम पंचायत कुमेकेला के आश्रित ग्राम महादेवटिकरा निवासी श्यामसुंदर भारद्वाज की 4 वर्षीय पुत्री रूचिका वर्ष 2020 में 24 जून को शाम करीब 4.30 बजे अपने घर के पास खेलते समय अचानक गायब हो गई थी। पिता श्यामसुंदर किसी काम से गए हुए थे वहीं मां संतोषी भारद्वाज घरेलू काम-काज में व्यस्त थी। रूचिका अपने साथियों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर में उसके दिखाई नहीं देने पर मां संतोषी ने उसकी खोजबीन शुरू की। कहीं पता नहीं चलने पर पिता श्यामसुंदर को सूचना दी गई। वे भी भागे-दौड़े घर पहुंचे और लोगों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की परंतु रूचिका का कहीं पता नहीं चल सका। तब पुलिस में इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस भी सक्रिय हुई परंतु रूचिका कहीं नहीं मिली। 4वर्षीय बालिका के अचानक यूं गायब हो जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने गांव का कई बार दौरा किया परंतु रूचिका का कोई सुराग नहीं मिल सका। बीते 19 जून को अचानक ग्राम पतरापाली के एक सुनसान इलाके में बने तालाब के किनारे पर झाड़ियों में बच्चों ने नरकंकाल देखकर लोगों को इसकी सूचना दी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। कपड़ों के जरिए माता-पिता ने नरकंकाल के रूचिका का होने की पुष्टि की। जिससे शहर में हड़कंप मच गया। मासूम रूचिका 1 वर्ष बाद इस रूप में मिलेगी इसका अंदाजा किसी को भी नहीं था। बालिका के नरकंकाल देखकर लोगों का आक्रोश भड़क उठा। लोगों ने इसे सीधा-साधा हत्या का मामला मानते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की तो लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरीं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी एसडीओपी को सौंपा। उन्होंने मामले को लोकसभा में उठाने की चेतावनी भी दी थी। उधर 1 साल बाद रूचिका का नरकंकाल मिलने से सकपकाई पुलिस भी हरकत में आई और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पूरे मामले पर से पर्दा उठ गया है। पुलिस ने बालिका की हत्या के आरोप में गांव के ही एक युवक अमित कुर्रे को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा 363,302,201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
कैसे दिया हत्या को अंजाम:-
पुलिस के मुताबिक आरोपी बालिका के पिता श्यामसुंदर भारद्वाज के प्रति रंजिश रखता था और बदला लेने के लिए मौके की ताक में रहता था। 24 जून की शाम रूचिका चाॅकलेट लेने अकेले उसकी दुकान में गई थी। बालिका को अकेला देखकर उसे यह उपयुक्त अवसर लगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी बालिका को दुकान में आता हुआ देखकर छिप गया था। दुकान के भीतर आने पर उसने बालिका को जोरदार धक्का दिया। जिससे वह दरवाजे से जा टकराई और जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने पानी छींटकर उसे होश में लाने का प्रयास किया। उसके होश में आने पर आरोपी ने पटक-पटक कर बालिका की जान ले ली। गौरतलब है कि उस दौरान कोरोना महामारी के कारण संपूर्ण लाॅकडाउन लगा हुआ था और लोगों की आवाजाही नाम-मात्र को थी। इसका लाभ उठाते हुए आरोपी ने बालिका के शव को एक प्लास्टिक के थैले में डालकर पतरापाली के तालाब में डाल दिया।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:-
आरोपी की गिरफ्तारी का पता चलने पर ग्रामीण थाने आ पहुंचे और उन्होंने आरोपी के परिजनों को भी आरोपी बनाने की मांग पुलिस से की। उनका कहना है कि यह संभव नहीं है कि आरोपी ने अकेले ही बालिका की हत्या और उसके शव को तालाब में फेंकने की वारदात को अंजाम दिया हो। उनका कहना है कि आरोपी के परिजनों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है परंतु पुलिस द्वारा केवल युवक को ही आरोपी बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि परिजनों के सहयोग की संभावना को देखते हुए उन्हें आरोपी के माता-पिता और भाई को भी सहआरोपी बनाना चाहिए तभी पूरा न्याय मिल सकेगा।
Comments
Post a Comment