जन साहस संस्था के द्वारा जिला जांजगीर चांपा के MRC टीम के द्वारा सक्ति ब्लॉक के 10गाँव में कुल 37परिवारों को राशन वितरण किया,,
जन साहस संस्था के द्वारा जिला जांजगीर चांपा के MRC टीम के द्वारा सक्ति ब्लॉक के 10गाँव में कुल 37परिवारों को राशन वितरण किया,,
जांजगीर :---जन साहस संस्था के द्वारा जिला जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ के MRC टीम के द्वारा दिनांक 24 जून 2021 को सक्ति ब्लॉक के 10गाँव में कुल 37परिवारों को राशन वितरण किया गया। ये परिवार ज्यादातर प्रवासी मजदूर परिवार है जो की ईंट भट्ठा में काम करने प्रवास करते हैं, ये मजदूर ज्यादातर पंजाब एवं झारखंड के ईंट भट्ठा में प्रवास करते है, ये परिवार अनुसूचित जाति समुदाय से आते है, और साथ ही इनमे कुछ ऐसे परिवार भी शामिल है जिनमे महिला मुखिया, विधवा महिला, एकल महिला, विकलांग एवं बुजुर्ग दम्पत्ति है कुछ ऐसे मजदूर परिवार भी है जो दिहाड़ी मजदूरी करते है अपने ही गाँव मे रहकर एवं कोविड-19 के कारण उनके रोजगार के साधन पूरी तरह से प्रभावित है। हेल्पलाइन से सम्बंधित पैम्फलेट भी बांटा गया।
Comments
Post a Comment