विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर में 35 लाख के आरसीसी सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन
विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर में 35 लाख के आरसीसी सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन
लक्ष्मी नारायण लहरे,,
कोसीर:--- छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज 34 लाख 62 हजार कोसीर मुख्य मार्ग से हॉस्पिटल हाई स्कूल मार्ग आरसीसी रोड सड़क निर्माण का भूमि पूजन कर कोसीर वासियों को सौगात दी है उल्लेखनीय हो कि लंबे समय से कोसीर बाईपास सड़क के जर्जर हालत को सुधारने लगातार मांग हो रही थी जिसे गंभीरता से लेकर विधायक उत्तरी जांगड़े ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत कार्य की स्वीकृति करा कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है उल्लेखनीय हो की यह मार्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,परियोजना कार्यालय,कन्या हाई स्कूल मार्ग,धान खरीदी केंद्र एवं बटाऊपाली को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है सड़क के बनने से लोगों को आवागमन के लिए सुविधा होगी भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरें,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चंद्रा,की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ विधायक ऊतरी जांगड़े ने पूजा अर्चना कर कुदाली चलाकर भूमि पूजन किया उसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की अगुवाई में हमारी प्रदेश विकास की नई गाथा गढ़ रही है कांग्रेस सरकार गांव गरीब किसान की सरकार है आज इस सड़क का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ है जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी इसी तरह आगे भी पक्की सड़कें लगातार बनेंगी कार्यक्रम में सरपंच लाभो राम लहरें उपसरपंच तारनिश चंद्रा वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे, विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल,दुष्यन्त ड़नसेना उपअभियंता लोक निर्माण विभाग, कीर्तन कर्ष, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेश रात्रे,युवा कांग्रेस महासचिव कामेश लहरे,गुलशन लहरे, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे,राजेश भारद्वाज,धीरू चन्द्रा,योगेश लहरे,रामकुमार श्रीवास, यशवंत लहरे उपस्थिति रहे।
Comments
Post a Comment