पौधा रोपण कर रक्षा करना जरूरी -सारंगढ़ विधायक ,,

पौधा रोपण कर रक्षा करना जरूरी -सारंगढ़ विधायक ,,
 बालक आश्रम शाला मैदान में हुआ पौधा रोपण ,,

विशेष संवाददाता :- लक्ष्मी नारायण लहरे की कलम से ,,

कोसीर :---- कोसीर मुख्यालय के ग्राम पंचायत भाठागांव आश्रम शाला मैदान में आज दोपहर 1.30 बजे मित्र परिवार के आयोजन में पौधा रोपण किया गया । मित्र परिवार संस्था  के प्रमुख रामकुमार अजगल्ले के दुवारा भाठागांव आश्रम शाला में पौधा रोपण कार्यक्रम रखा गया था कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजंती लहरे ,जनपद पंचायत सारंगढ़ उपाध्यक्ष गनपत जांगडे के आतिथ्य में सम्पन्न हुई ।कार्यक्रम आयोजक दुवारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।  सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने मंच को सम्बोधित करते हुए बोली हमारा पर्यावरण दिन ब दिन प्रदूषित होते जा रहा है और पर्यावरण की स्वच्छता के लिए पौधा रोपण कर रक्षा करना जरूरी है ।वही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती  बैजंती लहरे ने भी पौधा रोपण पर बल दिया और मंच को सम्बोधित किये ।सारंगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जांगडे ने मित्र परिवार के प्रमुख को बधाई देते हुए पौधा रोपण पर अपनी बात रखे और बोले पौधा रोपण हर इंसान को करना चाहिए जीवन में वृक्ष का  बहुत महत्व है ।इस तरह  गांव के प्रभारी सरपंच श्रीमती सुमन ने भी सम्बोधित किया ।मित्र परिवार के प्रमुख ने अपने संस्था की बातों को रखे ।आभार ब्यक्त किये ।  मित्र परिवार के प्रमुख रामकुमार ने बताया कि सारंगढ़ विधायक जी के हांथो से आज हम पौधा रोपण की शुरुवात कर रहे है और यह लगातार जारी रहेगा । अंत में आश्रम शाला के मैदान में पौधा रोपण किया गया । कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजंती लहरे , सारंगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जांगडे ,  शिक्षा विभाग विधायक प्रतिनिधि श्याम कुमार पटेल ,वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,भाठागांव प्रभारी सरपंच श्रीमतीं सुमन , एन एस यु आई से गुलशन लहरे , जीतू रात्रे अजय सर ,आश्रम शाला परिवार के शिक्षक गण महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!