डभरा पुलिस की बडी कार्यवाही, दो दिवस में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार महिला से जबरदती बलात्कार करने में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त
डभरा पुलिस की बडी कार्यवाही, दो दिवस में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
महिला से जबरदती बलात्कार करने में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त
डभरा :-- डभरा थाना मे आकर प्रार्थीया ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि तीन वर्ष पहले रिश्तेदार शादी में शामिल होने के लिये अपने गांव सराईपाली जाने के लिए से बस मे सक्ती तक आयी ,, वहां से गांव जाने के लिये कोई साधन नहीं मिलने पर, वह नितेश भारद्वाज के मोटर सायकल में बैठकर गयी थी , रास्ते में दोनों बातचीत करते हुये ग्राम सराईपाली पहुचे जहां नितेश कुमार भारद्वाज के द्वारा मोबाईल नंबर मागने पर वह अपना मोबाईल नंबर उसे दे दिया , दोनों आपस में बातचीत करते थे जिससे दोनों के बीच अच्छे जान पहचान य दोस्ती हो गयी,, करीबन एक वर्ष पूर्व अप्रैल 2020 में नितेश भारद्वाज उसे फोन कर सक्ती बुलाया तब वह बस से सक्ती आयी जहाँ से नितेश भारद्वाज अपने मोटर सायकल मे बैठाकर उसे सराईपाली ले जाते समय रास्ते में रात्रि करीबन 7.30 बजे ग्राम ओडेकरा तालाब के पास अपनी मोटर सायकल को रोककर तुमसे प्यार करता हूं तुमसे शादी करूगा कहते हुये छेड छाड करते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिये बोला, प्रार्थिया द्वारा मना करने पर जबरन शारीरिक संबंध बनाया, उसके बाद कई बार जबरन शारीरिक संबा बनाया , प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,, उच्चाधिकारियों के आदेश पर थाना प्रभारी डी० आर० टण्डन के द्वारा मामले में विशेष रूचि लेकर उपनिरिक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार किया गया, मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार कर आरोपी नितेश कुमार भारद्वाज को थाना डभरा लाया गया, प्रकरण में आरोपी नितेश कुमार भारद्वाज पिता भोंदलराम भारद्वाज उम्र 27 वर्ष साकिन गाडा बोरदी थाना खरसिया जिला रायगढ़ ( छ.ग. ) को बारिकी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर अपने मोटर सायकल से पीडिता को बैठाकर इधर उधर घुमाना स्वीकार किया गया ,आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया,,,
Comments
Post a Comment