जाम नालियों की सफाई को लेकर वार्ड पार्षद हुए सक्रिय
जाम नालियों की सफाई को लेकर वार्ड पार्षद हुए सक्रिय
पाईप लाईन विस्तार से बंद पड़ी नाली की नहीं हो रही थी सफाई,,
कोतबा से सुभाष साहू की रिपोर्ट,,
कोतबा :---नगर पंचायत की सफाई अभियान मे पिछड़ने और नगर की साफ-सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं देने के कारण आज एक नया नजारा देखने को मिला जब वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद और पीआईसी मेंबर को नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के साथ जाम नालियों के लिए उतरना पड़ा। नालियों की सफाई कराते हुए बताया कि नगर पंचायत की उदासीनता का सजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा निर्वाचितों की स्थिति ऐसी है तो आम जनों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। पाइप लाइन विस्तार से नगर की गलियों में बने सीसी रोड़ पूरी तरह तोड़ दी गई है जिसके कारण नालियां मलबे से जाम हो गया। जिसे वार्ड पार्षद व वार्डवासियों ने कई बार नगर पंचायत प्रशासन को नाली सफाई के लिए अवगत कराया लेकिन नगर प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं रहा। वर्तमान में लगातार बारिश ने अब पानी निकासी नहीं होने से लोगों की बड़ी समस्या बन गई थी। जिसे वार्ड पार्षद की अगवाई में नाली से मलबे निकाल कर सफाई किया गया।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत कोतबा के द्वारा प्रतिमाह लाखों रुपए की बिल साफ-सफाई के नाम से खर्च की जाती है। साथ ही नए-नए सफाई अभियान से जोड़ा जा रहा हैं लेकिन इन सबके बाद भी नगर पंचायत कोतबा के वार्डों में सड़कों और नालियों की सफाई की हालत दयनीय है। नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी और मलबा के कारण आसपास के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। बदबू के कारण खड़े रह पाना मुश्किल हो जा रहा है। वहीं इसे लेकर नगर पंचायत के द्वारा इन वार्डों की साफ सफाई को लेकर कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद सत्यनारायण बंजारा का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने नगर पंचायत पर कार्य कराने में अक्षम होने की बात कहते हुए नाली में जमा कचरा और मलबा निकलवाया। उन्होंने कहा नगर पंचायत में जमीनी स्तर की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। घरों के सामने की नालियों में वर्षों से सफाई नहीं हुई है, लोग बीमार हो रहे हैं। उनके कहने के बाद सफाई नहीं की जाती है तो आम लोगों की बात मुश्किल है।
सफाईकर्मी को बेतन के पड़े लाले-
नालियों की सफाई कर रहे कर्मियों ने बताया कि उन्हें 2-2 महिने से बेतन नहीं मिला है। आर्थिक तंगी के कारण परिवार और खुद को चला पाना मुश्किल हो गया है। लोगों से उधार लेकर घर की जरूरते पूरी कर रहे हैं।
वर्सन-
अंकुल ठाकुर, सीएमओ नपं कोतबा:--
नगर के जाम नालियों की सफाई लगातार कराई जा रही है। लॉक डाउन और कोरोना काल के कारण कर्मचारियों की वेतन रुका हुआ था, जल्द ही वेतन समस्या का निवारण किया जाएगा।
Comments
Post a Comment