प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए सौंपा ज्ञापन,,,,
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग प्रमुख अभियंता से रायपुर मे की मुलाकात,,,,
प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए सौंपा ज्ञापन,,,,
रायपुर :---जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने नवा रायपुर स्थित लोक निर्माण विभाग प्रमुख अभियंता श्री भतहरी से मुलाकात कर जांजगीर चांपा मुख्य मार्ग की मरम्मत एवं चांपा गेमन पुल का जीर्णोद्धार सहित धार्मिक एवं पर्यटन नगरी शिवरीनारायण में पांच मंजिला भव्य सर्किट हाउस निर्माण की मांग की है। डॉ चंद्राकर ने अपने पत्र में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को संबोधित करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के महत्वकांक्षी योजना राम वन गमन पथ को मूर्त रूप दिया जाने की दिशा में आवश्यक पहल की जा रही है इस तारतम्य में प्राचीन नगरी शिवरीनारायण जो कि त्रिप्पला महानदी के तट पर है बसा प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल है इस स्थान के आसपास गिरौदपुरी धाम बारनवा पारा जंगल सहित तूतूरियाधाम समीप जाज्वल्य नगरी जाजगीर चंद्रपुर चंद्रहासिनी शिरपुर आदि मनमोहक व धार्मिक महत्व लिए पर्यटन स्थल है जिसे शिवरीनारायण जोड़ता है। आवश्यकता की दृष्टि से पर्यटन स्थल के लिए विकसित हो रहे शिवरीनारायण में भव्य विश्राम गृह की आवश्यकता है साथ ही जांजगीर चांपा मुख्य मार्ग का जीर्णोद्धार सहित हसदेव नदी पर स्थित गेमन पुल जो बहुत पुराना हो गया है कि जहां नये पुल की आवश्यकता है कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल द्वारा की गई महत्वपूर्ण इस मांग को लोक निर्माण विभाग प्रमुख अभियंता श्री भतपहृरी ने गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में संबंधित क्षेत्र अधिकारियों का आवश्यक निर्देश जारी किया है। जनहित में सौपे ज्ञापन अवसर पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू जांजगीर-चांपा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी परसराम भारद्वाज पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष खुलन सोनवानी व अकलतरा कांग्रेस अध्यक्ष महेश्वर टंडन शामिल थे।
Comments
Post a Comment