आदर्श गौठान कोसीर का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण,,,
आदर्श गौठान कोसीर का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
कोसीर:--जिले के संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह ने आज आदर्श गौठान कोसीर का औचक निरीक्षण किया और गौठान को मॉडल के रूप में विकसित करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए उल्लेखनीय हो कि इसके पूर्व जिला कलेक्टर आदर्श गौठान का निरीक्षण कर चुके हैं आज कोसीर दौरा के दौरान उन्होंने गौठान पहुंचे जहां विहान महिला समूह ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया उसके बाद जिला कलेक्टर ने गौठान में संचालित वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण की जानकारी ली एवं नेपियर घास का निरीक्षण किया साथ ही नेपियर घास लगाने में हुई,,
देरी एवं लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए सेक्टर प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए जिम्मेदारी पूर्वक गौठान को विकसित करने निर्देश दिए आगे उन्होंने उद्यानिकी विभाग द्वारा लगाए गए वृक्षारोपण का भी निरीक्षण किया और गौठान में संचालित कड़क नाथ मुर्गा पालन का भी अवलोकन कर सराहना की और महिला समूह को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ने कहा साथ ही उन्होंने कहा कि कोसीर को एक आदर्श गौठान के रूप में विकसित किया जाएगा यहां सभी तरह की सम्भावनायें है जिसे ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारी पूर्वक सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करें भविष्य में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आगमन गौठान में होगा इस अवसर पर जिला पंचायत सी0ई0ओ0डॉ रवि मित्तल,एस0डी0एम0 नंदकुमार चौबे,जनपद सी0ई0ओ0 अभिषेक बनर्जी,मनरेगा पी0ई0ओ0,सचिव ग्राम पंचायत कोसीर,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे,पशु विभाग ,उद्यानिकी विभाग कृषि विभाग एवम विहान महिला समूह उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment