झीरम घाटी के नक्सली हमले मे शहीद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व० उदय मुदलियार की जन्म जयंती मनाया ,,,
झीरम घाटी के नक्सली हमले मे शहीद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व० उदय मुदलियार की जन्म जयंती मनाया ,,,
जांजगीर:---छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झीरम घाटी के नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व उदय मुदलियार जी की जन्म जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर,व पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू जी के विशेष उपस्थिति मे कचहरी चौक के पास स्थित शहीद स्मारक में मनाई गई l इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय उदय मुदलियार जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हे कांग्रेस के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए उनका स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी ने किया व आभार ज्ञापन प्रदेश कांग्रेस सचिव रमेश पैगवार द्वारा किया गया l इस अवसर पर उत्तम पाट्ले,बजरंग शर्मा, अनिल राठौड़ , परमेश्वर राठौर,अजीत सिंह राणा,आकाश तिवारी,महेश्वर लदेर,मुस्कान परवीन, किशोर साहू,कमल किशोर साव,सुनील, महेश राठौर, अतिक कुरेशी,जितेंद्र दिनकर,अरुण कुमार,अभिनव सत्येन्द्र सुर्या, प्रवीण पैग्वार ,मुकेश केसी,विपिन देवांगन, राकेश चंद्रा, प्रदीण पटेल , गया पटेल ,ईश्वर चंद्रा, रविन्द्र साहू, सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे l अंत में उपस्थित कांग्रेस जनों द्वारा स्वर्गीय शहीद उदय मुदलियार जी को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की l
Comments
Post a Comment